शिमला: देश की राजनीति में वंशवाद का जोर बहुत है, लेकिन अपनी प्रतिभा से अलग-अलग फील्ड के विशेषज्ञों ने भी सियासत में सफलता पाई है. हिमाचल विधानसभा चुनाव के इस दौर में सियासत के डॉक्टर चर्चा में हैं. चुनाव में भाजपा टिकट पर विख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. जनक राज, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. राजेश कश्यप सहित दो आयुर्वेदिक डॉक्टर राजीव सैजल व डॉ. राजीव बिंदल भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के टिकट पर भी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा चुनावी मैदान में हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Doctors in Himachal politics)
वहीं, भाजपा टिकट पर कैप्टन रणजीत सिंह सुजानपुर से व विक्रम जरियाल भटियात से चुनाव लड़ रहे हैं. विक्रम जरियाल सेना में कमांडो रहे हैं. कांग्रेस के टिकट पर कर्नल धनीराम शांडिल फिर से सोलन सीट से चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने इस बार दो पूर्व सैनिकों को टिकट नहीं दिया है. सरकाघाट से लगातार चुनाव जीत रहे कर्नल इंद्र सिंह व धर्मपुर से महेंद्र सिंह ठाकुर इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. (Doctor soldier IAS officers in Himachal politics) (IAS officers in Himachal politics)
पच्छाद से भाजपा के सुरेश कश्यप चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में उन्हें शिमला संसदीय सीट से चुनाव लड़ा और अब वे सांसद हैं. सुरेश कश्यप भारतीय वायु सेना में रहे हैं. मंडी लोकसभा चुनाव सीट से करगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने उपचुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. वहीं, इस चुनाव में भाजपा की तरफ से पूर्व आईएएस जेआर कटवाल बिलासपुर की झंडूता सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे यहीं से 2017 में चुनकर आए थे. इससे पहले भाजपा के टिकट पर चंबा से पूर्व आईएएस अफसर बीके चौहान चुनाव जीत चुके हैं. (Soldiers in Himachal politics) (Himachal Election 2022)
पूर्व मुख्य सचिव एएन विद्यार्थी भी लाहौल सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत नहीं सके थे. पूर्व आईएएस डॉ. प्रेम सिंह द्रैक भी भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, डॉक्टरेट की बात की जाए तो हिमाचल निर्माता और राज्य के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार सहित भाजपा के डॉ. राधारमण शास्त्री, डॉ. धनीराम शांडिल व भाजपा के डॉ. हंसराज का नाम आता है. कसुम्पटी से माकपा प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर आईएफएस अफसर व पीएचडी हैं. वहीं, मंडी की बल्ह सीट से पूर्व न्यायाधीश महंतराम चौधरी भी चुनाव लड़ चुके हैं. हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद से ही यहां की विधानसभा में शिक्षित उम्मीदवारों की संख्या अधिक रही है. (Himachal Election 2022 Date) (Himachal Election 2022 Result)
ये भी पढ़ें: हिमाचल की राजनीति और राजपरिवार, अमित शाह के राजाओं के राज वाले बयान से चर्चा में रजवाड़े