शिमला: शहर में जिला प्रशासन ने सभी दुकानों, व्यवसायिक संस्थानों व प्रतिष्ठानों को खोलने व बंद करने की सभी बंदिशों को हटा लिया है. शिमला में अब पहले की तरह रात 8:30 बजे तक बाजार खुले रहेंगे.
जिला में आ रहे पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसको लेकर एसडीएम शहरी नीरज कुमार ने आदेश जारी किए हैं. जिला प्रशासन के इस फैसले से शहर के दुकानदारों सहित शिमला घूमने आ रहे पर्यटकों को बड़ी राहत मिली है.
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत ने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के चलते मार्च के बाद दुकानों के खोलने का समय जिला प्रशासन द्वारा तह किया गया था, लेकिन जिस तरह से सीमाओं को खोल दिया गया तो पर्यटक काफी तादात में शिमला आ रहे हैं और अब तक शाम सात बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति थी. जिससे पर्यटकों को भी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब प्रशासन ने सभी आदेश वापिस लिए हैं और मार्च से पहले जैसे दुकानें 8:30 बजे बंद होती थी अब उसी समय दुकानें बंद कर सकते हैं.
बता दें कि कोरोना के चलते शहर में दुकानों को शाम 7 बजे और ढाबे आठ बजे तक खोलने की अनुमति थी, जबकि पर्यटक देर शाम तक रिज पर घूमते थे और रेस्तरां और ढाबे बंद होने से उन्हें खाना नहीं मिल पाता था. वहीं, अब जिला प्रशासन ने ये आदेश वापिस लिए हैं.