शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से डॉ राजीव बिंदल के इस्तीफा देने के बाद प्रदेश के बाहरी राज्यों से भी बड़े नेताओं के बयान सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आने लगे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा की पीपीई किट पर हिमाचल में प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा. जाहिलों को महामारी से भी मुनाफा चाहिए. दिग्विजय सिंह ने इसी बहाने एक बार भी मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा क्या यह साहस वीडी शर्मा जी शिवराज सिंह और उनके परिवारजनों के भष्ट्राचार पर दिखाएंगे देखते हैं.
कुमारी शैलजा ने ट्वीट किया 'शर्मनाक'. कोरोना महामारी आमजन के लिए आपदा है, लेकिन कुछ लोगों के लिए भष्ट्राचार की फसल काटने का समय है. पीपीई किट घोटाला भाजपा की कथनी और करनी में अंतर का पर्दाफाश करता है. वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी तंज कसा. कोरोना संक्रमण से बचाव में आने वाली किट की खरीदी में बीजेपी अध्यक्ष के घोटाले से पूरा देश लज्जित है. मोदी जी आपकी पार्टी ने महामारी में भी भ्रष्टाचार करके अपना असली चेहरा दिखाया.
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बुधवार को इस्तीफा दिया. जिसे देर रात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वीकार कर लिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस कथित घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. आरोपों के बीच बिदंल ने अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया.
ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल का इस्तीफा: राजधानी में चढ़ा सियासी पारा
ये भी पढ़ें: बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों से बढ़े कोरोना मामले, सबको सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी : CM जयराम