शिमला: पेट्रोल-डीजल के कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल 25-29 पैसे, जबकि डीजल के दामों 27-30 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 95.85 रुपये, जबकि डीजल 86.75 रुपये मिलेगा. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गया है.
हिमाचल प्रदेश में आज पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम लाहौल-स्पीति में रहेगा. किन्नौर में आज पेट्रोल 95.22 रुपये और लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ शिमला में आज पेट्रोल 93.57 रुपये और डीजल 86.09 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ बिलासपुर में आज पेट्रोल 92.29 रुपये और डीजल 85.02 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ चंबा में आज पेट्रोल 93.20 रुपये और डीजल 85.79 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ मंडी में आज पेट्रोल 92.87 रुपये और डीजल 85.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सिरमौर में आज पेट्रोल 92.95 रुपये और डीजल 85.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ हमीरपुर में आज पेट्रोल 93.58 रुपये और डीजल 87.31 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कांगड़ा में आज पेट्रोल 92.42 रुपये और डीजल 85.15 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ किन्नौर में आज पेट्रोल 95.22 रुपये और डीजल 87.52 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कुल्लू में आज पेट्रोल 93.67 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सोलन में आज पेट्रोल 92.05 रुपये और डीजल 84.79 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ ऊना में आज पेट्रोल 91.23 रुपये और डीजल 84.05 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ये भी पढे़ें: OMG! बिजली महादेव की पहाड़ी पर गिरी आसमानी बिजली, देखें वीडियो