शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज यानि मंगलवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम लाहौल-स्पीति में रहेगा. इसके अलावा किन्नौर में आज पेट्रोल 92.90 रुपये और लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं, डीजल का सबसे अधिक दाम किन्नौर और सबसे कम लाहौल-स्पीति में रहेगा.
⦁ शिमला में आज पेट्रोल 91.54 रुपये और डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ बिलासपुर में आज पेट्रोल 89.98 रुपये और डीजल 82.65 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ चंबा में आज पेट्रोल 90.89 रुपये और डीजल 83.42 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ मंडी में आज पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 83.10 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सिरमौर में आज पेट्रोल 90.92 रुपये और डीजल 83.52 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ हमीरपुर में आज पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 84.14 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कांगड़ा में आज पेट्रोल 90.11 रुपये और डीजल 82.77 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ किन्नौर में आज पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 85.15 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कुल्लू में आज पेट्रोल 91.36 रुपये और डीजल 83.84 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सोलन में आज पेट्रोल 90.01 रुपये और डीजल 82.69 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ ऊना में आज पेट्रोल 88.19 रुपये और डीजल 81.95 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 24 घंटे में 1999 नए मामले आए सामने 3067 संक्रमित हुए स्वस्थ, 60 लोगों की कोरोना से मौत