शिमला: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि बल्ह का एयरपोर्ट और हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की आपसी लड़ाई में फंस गए. शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर अपने जिले में एयरपोर्ट नहीं बना पाए. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर झूठ बोल रहे हैं कि बल्ह एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ मंजूर किए गए थे. उन्होंने जयराम ठाकुर से कहा कि वह बताएं कि इसके लिए 1000 करोड़ कौन से खाते में रखे गए हैं.
जयराम ठाकुर एयरपोर्ट के लिए केंद्र से बात होने और वित आयोग से पैसा की मंजूरी मिलने की बात कर रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से झूठ है. अगर यह पैसा मंजूर था, तो जयराम ठाकुर को इस हिमाचल को केंद्र से दिलाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने हमीरपुर-ऊना रेल लाइन बनाने की बात भी कही थी, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ. मुकेश अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए कहा कि एयरपोर्ट और रेलवे लाइन डबल इंजन सरकार की डबल क्रासिंग में मारे गए. उन्होंने कहा कि अनुराग ने एयरपोर्ट नहीं बनने दिया और एयरपोर्ट वालों ने रेलवे लाइन नहीं बनने दी. इस तरह दोनों प्रोजेक्ट फंस गए.
अफवाहें फैलाने से बीजेपी को कुछ मिलने वाला नहीं, पांच साल चलेगी सरकार: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि उनकी बीजेपी के नेता उनकी सरकार के बारे में अफवाहें उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मित्रों को समझ जाना चाहिए कि यह सफर लंबा है. यह सरकार पांच साल के लिए है. उन्होंने कहा कि अभी सरकार को तीन माह भी नहीं हुए हैं और बीजेपी के नेता प्रदेश में वातारवरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस वादों से पीछे हट गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक बदहाली के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. लेकिन, प्रदेश सरकार आर्थिक संसाधन बढ़ाने के साथ-साथ गारंटियों को भी पूरा करेगी. इनसे एक भी इंच पीछे हटने का सवाल नहीं है.
उन्होंने कि सरकार ने प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का तोहफा दिया है, जो कि तत्कालीन केंद्र की वाजपेयी सरकार ने बंद कर दी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी प्रियंका गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं ने तय की हैं और कांग्रेस सभी को एक-एक करके पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि आर्थिक बदहाली के बावजूद भी कांग्रेस अपने वादों पर प्रतिबद्ध है. धरना और अफवाहें फैलाने से बीजेपी को कुछ मिलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 40 सीटों की सरकार मजबूत सरकार है और यह सरकार अगले पांच साल तक चलेगी.
बीजेपी ओल्ड पेंशन की विरोधी: मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर ओपीएस विरोधी होने के आरोप लगाते हुए कहा कि पहले बीजेपी यह कह रही थी कि प्रदेश सरकार ओल्ड पेंशन लागू नहीं कर रही है और जब इसको लागू कर दिया गया है, तो वह फिर भी सवाल उठा रही है. उन्होंने कहा कि दरअसल बीजेपी ओल्ड पेंशन विरोधी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार बने हुए अभी तीन माह भी नहीं हुए हैं और भाजपा सरकार की नीयत पर बेबजह सवाल उठा रही है. उन्होंने बेजीपी से कहा कि वह अब सत्ता विहीन है और उन्हें सैटल होने में थोड़ा वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अब टेक ऑफ स्टेज पर आ गई और वह जनता से किए वादों को जरूर पूरा करेगी.
मंत्रियों के लिए नई गाड़ियां नहीं खरीदी, अपनी सुरक्षा का खर्च भी घटाया: सुखविंदर सरकार पर फिजूली खर्ची के आरोपों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने कोई नया खर्च नहीं किया है. न तो मंत्रियों के लिए और न ही विभागों के लिए नई गाड़ियां खरीदीं है. उन्होंने कहा कि बार्डर पर उनको रिसीव करने की प्रथा भी अब बंद कर दी गई है. वहीं, उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा भी वापस दे दी है और उनके घर पर कोई भी सुरक्षा कर्मी नहीं है.
जो भी कर्ज लिया, वो पहले की देनदारियों के लिए लिया: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार हमें 75 हजार करोड़ का कर्ज दे गई है. 11,000 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों का है. कर्मचारियों को डीए अलग से देना है. उन्होंने कहा कि सुखविंदर सरकार ने जो कर्ज लिया है, वो पहले की जयराम सरकार की देनदारियों के लिए लिया है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभा में हिमाचल की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र लाया जा रहा है. इसमें सामने आ जाएगा कि किस तरह पूर्व सरकार ने हिमाचल को बदहाल किया है.
ये भी पढे़ं: 'नई-नई जिम्मेदारी मिली है संभलकर चलें CM सुक्खू, पंजाब की तरह प्रदेश में न चरमराए कानून व्यवस्था'