सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आपदा के दौरान जल शक्ति विभाग के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा है. दरअसल, सुंदरनगर में क्षतिग्रस्त हुई एक पेयजल योजना को विपरीत परिस्थितियों में ठीक करने के लिए किए जा रहे जल शक्ति विभाग के प्रयासों को उप मुख्यमंत्री ने सराहना की है. उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाइप को जोड़ने के लिए उफनती खड्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों के विडियो को भी शेयर किया है.
दरअसल, पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद सुंदरनगर जल शक्ति विभाग की अनेको पेयजल योजनाओं को क्षति पहुंची थी. जिनमें से अधिकतर को ठीक कर दिया गया है, लेकिन सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र में परवाह पेयजल योजना का ठीक करने का कार्य बेहद जोखिम भरा है. बता दें, इस पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से सलापड़ कॉलोनी, सलापड़, कांगू, डैहर, जांबला सहित जड़ोल पंचायत के कुछ भाग में पेयजल संकट होने से करीब 8 हजार लोग प्रभावित हैं. इस पेयजल योजना के लिए सेरी कोठी सौल खड्ड से पानी उठाया जाता है. जिसे दुरुस्त करने के लिए जल शक्ति विभाग को पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. वहीं, दो सप्ताह में इसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया.
-
जान जोखिम में डालकर जल शक्ति विभाग सुंदरनगर मंडल के स्लापर, काँगू-डैहर क्षेत्र की पेयजल योजना को बहाल करने के लिए उफनती नदी में काम करते विभाग के कर्मचारी।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कर्मचारियों के हौसलों को हमारा सलाम। pic.twitter.com/grIBWStIir
">जान जोखिम में डालकर जल शक्ति विभाग सुंदरनगर मंडल के स्लापर, काँगू-डैहर क्षेत्र की पेयजल योजना को बहाल करने के लिए उफनती नदी में काम करते विभाग के कर्मचारी।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) August 31, 2023
कर्मचारियों के हौसलों को हमारा सलाम। pic.twitter.com/grIBWStIirजान जोखिम में डालकर जल शक्ति विभाग सुंदरनगर मंडल के स्लापर, काँगू-डैहर क्षेत्र की पेयजल योजना को बहाल करने के लिए उफनती नदी में काम करते विभाग के कर्मचारी।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) August 31, 2023
कर्मचारियों के हौसलों को हमारा सलाम। pic.twitter.com/grIBWStIir
बता दें, योजना की लाइन बिछाने के लिए पहाड़ों के साथ-साथ उफनती खड्ड में कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है. ऐसा ही उफनती खड्ड में पाइप जोड़ने में जुटे कर्मचारियों का काम करते हुए विडियो उप मुख्यमंत्री ने शेयर कर विभाग के कार्य को सराहा है. वहीं,जल शक्ति विभाग सुंदरनगर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रजत गर्ग और सहायक इंजीनियर दिनेश राणा ने कहा उप मुख्यमंत्री द्वारा विभाग के कार्य को सराहने से सभी का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने बताया कि इस योजना का मरम्मत कार्य अब अंतिम चरण में है. सप्ताह भर में इसे पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Mandi News: पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ मकान, दब गए मां-बेटा, लोगों ने रेस्क्यू करके निकाले