ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री ने सराहा जल शक्ति विभाग सुंदरनगर का कार्य, विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने का वीडियो किया शेयर - Mandi Deputy CM Video

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति विभाग के द्वारा आपदा के दौरान किये जा रहे प्रयासों का सराहना करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कर्मचारियों के वीडियो को शेयर किया है. देखें वीडियो.. (Deputy CM praised Jal Shakti Department) (Mandi Deputy CM Video)

Deputy CM praised Jal Shakti Department  Mandi Deputy CM Video
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति विभाग को सराहा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 6:27 PM IST

उफनती खड्ड से पाइप ले जा रहे IPH कर्मचारी

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आपदा के दौरान जल शक्ति विभाग के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा है. दरअसल, सुंदरनगर में क्षतिग्रस्त हुई एक पेयजल योजना को विपरीत परिस्थितियों में ठीक करने के लिए किए जा रहे जल शक्ति विभाग के प्रयासों को उप मुख्यमंत्री ने सराहना की है. उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाइप को जोड़ने के लिए उफनती खड्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों के विडियो को भी शेयर किया है.

दरअसल, पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद सुंदरनगर जल शक्ति विभाग की अनेको पेयजल योजनाओं को क्षति पहुंची थी. जिनमें से अधिकतर को ठीक कर दिया गया है, लेकिन सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र में परवाह पेयजल योजना का ठीक करने का कार्य बेहद जोखिम भरा है. बता दें, इस पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से सलापड़ कॉलोनी, सलापड़, कांगू, डैहर, जांबला सहित जड़ोल पंचायत के कुछ भाग में पेयजल संकट होने से करीब 8 हजार लोग प्रभावित हैं. इस पेयजल योजना के लिए सेरी कोठी सौल खड्ड से पानी उठाया जाता है. जिसे दुरुस्त करने के लिए जल शक्ति विभाग को पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. वहीं, दो सप्ताह में इसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया.

  • जान जोखिम में डालकर जल शक्ति विभाग सुंदरनगर मंडल के स्लापर, काँगू-डैहर क्षेत्र की पेयजल योजना को बहाल करने के लिए उफनती नदी में काम करते विभाग के कर्मचारी।

    कर्मचारियों के हौसलों को हमारा सलाम। pic.twitter.com/grIBWStIir

    — Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, योजना की लाइन बिछाने के लिए पहाड़ों के साथ-साथ उफनती खड्ड में कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है. ऐसा ही उफनती खड्ड में पाइप जोड़ने में जुटे कर्मचारियों का काम करते हुए विडियो उप मुख्यमंत्री ने शेयर कर विभाग के कार्य को सराहा है. वहीं,जल शक्ति विभाग सुंदरनगर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रजत गर्ग और सहायक इंजीनियर दिनेश राणा ने कहा उप मुख्यमंत्री द्वारा विभाग के कार्य को सराहने से सभी का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने बताया कि इस योजना का मरम्मत कार्य अब अंतिम चरण में है. सप्ताह भर में इसे पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Mandi News: पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ मकान, दब गए मां-बेटा, लोगों ने रेस्क्यू करके निकाले

उफनती खड्ड से पाइप ले जा रहे IPH कर्मचारी

सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आपदा के दौरान जल शक्ति विभाग के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा है. दरअसल, सुंदरनगर में क्षतिग्रस्त हुई एक पेयजल योजना को विपरीत परिस्थितियों में ठीक करने के लिए किए जा रहे जल शक्ति विभाग के प्रयासों को उप मुख्यमंत्री ने सराहना की है. उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाइप को जोड़ने के लिए उफनती खड्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों के विडियो को भी शेयर किया है.

दरअसल, पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद सुंदरनगर जल शक्ति विभाग की अनेको पेयजल योजनाओं को क्षति पहुंची थी. जिनमें से अधिकतर को ठीक कर दिया गया है, लेकिन सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र में परवाह पेयजल योजना का ठीक करने का कार्य बेहद जोखिम भरा है. बता दें, इस पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से सलापड़ कॉलोनी, सलापड़, कांगू, डैहर, जांबला सहित जड़ोल पंचायत के कुछ भाग में पेयजल संकट होने से करीब 8 हजार लोग प्रभावित हैं. इस पेयजल योजना के लिए सेरी कोठी सौल खड्ड से पानी उठाया जाता है. जिसे दुरुस्त करने के लिए जल शक्ति विभाग को पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. वहीं, दो सप्ताह में इसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया.

  • जान जोखिम में डालकर जल शक्ति विभाग सुंदरनगर मंडल के स्लापर, काँगू-डैहर क्षेत्र की पेयजल योजना को बहाल करने के लिए उफनती नदी में काम करते विभाग के कर्मचारी।

    कर्मचारियों के हौसलों को हमारा सलाम। pic.twitter.com/grIBWStIir

    — Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, योजना की लाइन बिछाने के लिए पहाड़ों के साथ-साथ उफनती खड्ड में कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है. ऐसा ही उफनती खड्ड में पाइप जोड़ने में जुटे कर्मचारियों का काम करते हुए विडियो उप मुख्यमंत्री ने शेयर कर विभाग के कार्य को सराहा है. वहीं,जल शक्ति विभाग सुंदरनगर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रजत गर्ग और सहायक इंजीनियर दिनेश राणा ने कहा उप मुख्यमंत्री द्वारा विभाग के कार्य को सराहने से सभी का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने बताया कि इस योजना का मरम्मत कार्य अब अंतिम चरण में है. सप्ताह भर में इसे पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Mandi News: पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ मकान, दब गए मां-बेटा, लोगों ने रेस्क्यू करके निकाले

Last Updated : Sep 1, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.