शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार को ढाबे-रेस्टोरेंट खुले रखने और नए साल तक रात्रि कर्फ्यू हटाने की शिमला व्यापार मंडल सरकार से मांग की है. मंगलवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें क्रिसमस और नए साल को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू को हटाने की मांग की गई जिसमें आग्रह किया गया कि पर्यटन सीजन को देखते हुए सरकार को रात्रि कर्फ्यू में छूट दे.
रात्रि कर्फ्यू के कारण बुकिंग कैंसिल करवा रहे पर्यटक
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शिमला में करोना के चलते पहले ही कारोबारी नुकसान झले रहे हैं. अब पर्यटन सीजन शुरु हुआ है. क्रिसमस और नए साल पर काफी तादाद में पर्यटक शिमला आते हैं लेकिन रात्रि कर्फ्यू के चलते और रविवार को ढाबा और रेस्टोरेंट बंद होने के चलते पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं जिससे कारोबारियों को काफी नुकसान हो रहा है.
कारोबारियों को हो रहा नुकसान
वीकेंड पर भी पर्यटक शिमला आ रहे हैं लेकिन रविवार को यहां उन्हें खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है. सरकार को चाहिए कि पर्यटकों की सहूलियत के लिए रविवार को होटल-ढाबे खुले रखे जाएं ताकि कारोबारियों को नुकसान न झेलना पड़े और पर्यटकों का खाने पीने की चीजें भी मुहैया हो सके.
प्रदेश के 4 जिलों में रात्रि कर्फ्यू
बता दें प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के 4 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया है और रविवार को प्रदेशभर में बाजारों को बंद रखा जा रहा है. ढाबे-रेस्टोरेंट भी बंद पड़े हैं और ऐसे में कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. साथ ही जो पर्यटक आ रहे हैं उन्हें भी परेशान होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: चुनने से पहले सुन लें, जनता चाहे तो एक झटके में लखपति हो सकती है पंचायत