ETV Bharat / state

HPU को खोलने को लेकर आज होगा फैसला, बैठक कर एचपीयू करेगा चर्चा - एचपीयू कुलपति

प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों के छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खुलने के बाद अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की नियमित कक्षाएं कब से लगेंगी इसे लेकर फैसला आज होगा.

HPU
HPU को खोलने को लेकर आज होगा फैसला
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:55 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की नियमित कक्षाएं कब से लगेंगी इसे लेकर फैसला आज होगा. इस फैसले को लेकर आज विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक होगी. इस दौरान विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर चर्चा की जाएगी, यह तय किया जाएगा कि किस तरह से विश्वविद्यालय को छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खोला जाएगा. इस बैठक में विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाओं को लगाने के साथ ही हॉस्टलों को खोलने को लेकर भी फैसला लिया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग पर भी होगी बात

एचपीयू कुलपति विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशकों ओर विभागाध्यक्षों के साथ इस बैठक को करेंगे. बैठक में किस तरह से चरणबद्ध तरीके से कक्षाओं के साथ ही छात्रावासों को खोला जाएगा इसे लेकर चर्चा होगी. वहीं, किस तरह से छात्रों की कक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विश्वविद्यालय में लगाई जा सकती हैं इसे लेकर प्लान तैयार किया गया है, उसे मंजूरी दी जाएगी. विश्वविद्यालय के जो संस्थान ऐसे हैं, जहां प्रदेश से बाहर से भी छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. उन संस्थानों में छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी या नहीं इसे लेकर भी फैसला आज की बैठक में ही चर्चा के बाद विश्वविद्यालय लेगा.

छात्रावासों को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर मंथन

इस बैठक में विश्वविद्यालय में कक्षाएं लगाने के साथ ही छात्रावासों को एक चरणबद्ध तरीके से खोलने को लेकर फैसला हो सकता है. विश्वविद्यालय के छात्रावासों में जहां छात्रों की संख्या अधिक है तो वहीं, कक्षाओं में भी छात्रों की संख्या अधिक है. यही वजह है कि विश्वविद्यालय जल्दबाजी में किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं लेना चाहता है.

विश्वविद्यालय के समक्ष चुनौती है कि अगर विश्वविद्यालय नियमित कक्षाएं शुरू करता है तो विश्वविद्यालय को छात्रावास खोलना जरूरी हो जाता है. ऐसे में किस तरह से चरणबद्ध तरीके से छात्रावासों को खोलते हुए कक्षाओं को शुरू किया जाए इस बैठक में यह फैसला विश्वविद्यालय की तरफ से लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दोसामजरा में आग में जिंदा जली 7 साल की बच्ची, छह माह की मासूम भी बुरी तरह झुलसी

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की नियमित कक्षाएं कब से लगेंगी इसे लेकर फैसला आज होगा. इस फैसले को लेकर आज विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक होगी. इस दौरान विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर चर्चा की जाएगी, यह तय किया जाएगा कि किस तरह से विश्वविद्यालय को छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खोला जाएगा. इस बैठक में विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाओं को लगाने के साथ ही हॉस्टलों को खोलने को लेकर भी फैसला लिया जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग पर भी होगी बात

एचपीयू कुलपति विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशकों ओर विभागाध्यक्षों के साथ इस बैठक को करेंगे. बैठक में किस तरह से चरणबद्ध तरीके से कक्षाओं के साथ ही छात्रावासों को खोला जाएगा इसे लेकर चर्चा होगी. वहीं, किस तरह से छात्रों की कक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विश्वविद्यालय में लगाई जा सकती हैं इसे लेकर प्लान तैयार किया गया है, उसे मंजूरी दी जाएगी. विश्वविद्यालय के जो संस्थान ऐसे हैं, जहां प्रदेश से बाहर से भी छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. उन संस्थानों में छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी या नहीं इसे लेकर भी फैसला आज की बैठक में ही चर्चा के बाद विश्वविद्यालय लेगा.

छात्रावासों को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर मंथन

इस बैठक में विश्वविद्यालय में कक्षाएं लगाने के साथ ही छात्रावासों को एक चरणबद्ध तरीके से खोलने को लेकर फैसला हो सकता है. विश्वविद्यालय के छात्रावासों में जहां छात्रों की संख्या अधिक है तो वहीं, कक्षाओं में भी छात्रों की संख्या अधिक है. यही वजह है कि विश्वविद्यालय जल्दबाजी में किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं लेना चाहता है.

विश्वविद्यालय के समक्ष चुनौती है कि अगर विश्वविद्यालय नियमित कक्षाएं शुरू करता है तो विश्वविद्यालय को छात्रावास खोलना जरूरी हो जाता है. ऐसे में किस तरह से चरणबद्ध तरीके से छात्रावासों को खोलते हुए कक्षाओं को शुरू किया जाए इस बैठक में यह फैसला विश्वविद्यालय की तरफ से लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दोसामजरा में आग में जिंदा जली 7 साल की बच्ची, छह माह की मासूम भी बुरी तरह झुलसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.