शिमला: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी शिमला में चौकसी बढ़ा दी गई है. जिला प्रशासन ने शहर के बीचोंबीच मुख्य दीन दयाल उपाध्याय(रिपन) अस्पताल को कोविड सेंटर बना दिया है. वहीं, शिमला व्यापार मंडल ने इसपर विरोध जताया है.
रिपन अस्पताल के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. अस्पताल में स्टाफ के अलावा किसी भी व्यक्ति को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है और अस्पताल की सभी ओपीडी बंद कर दी गई है. दीनदयाल अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने का शिमला व्यापार मंडल ने विरोध जताया है.
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल को प्रशासन के इस निर्णय पर आपत्ति है. उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर के विरोध में व्यापार मंडल डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपगा. अस्पताल के नजदीक दो मंदिर और एक गुरुद्वारा है. इसके अलावा गंज बाजार और सब्जी मंडी के लिये भी अधिकतर जनता यहीं से होकर गुजरती है.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि गुरुद्वारे में सैकड़ों जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है और ऐसे में जब कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में आएगा तो इससे शहर में कोरोना फैलने का खतरा बहुत बढ़ जाएगा. प्रशासन के इस फैसले से लोग घबराए हुए हैं. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस कोविड सेंटर को यहां से शिफ्ट किया जाए.