ETV Bharat / state

20 फरवरी तक लगवाएं काेराेना वैक्सीन की पहली डाेज, सीएमओ शिमला ने दी जानकारी - shimla news update

हेल्थ वर्कराें के लिए काेराेना की पहली डाेज लगवाने का 20 फरवरी को अंतिम माैका है. सीएमओ शिमला डाॅ. सुरेखा चाेपड़ा ने कहा कि काेराेना वैक्सीनेशन का कार्य जिला में लगातार जारी है. इसमें अब फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर दाेनाें काे वैक्सीन लगाई जा रही है.

Get corona first dose
Get corona first dose
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 9:05 PM IST

शिमलाः हेल्थ वर्करों के लिए काेराेना वैक्सीन की पहली डोज लेने का शनिवार को अंतिम दिन है. स्वास्थ्य विभाग ने पेंडेंसी को देखते हुए कोरोना टीका लगाने के लिए हेल्थ वर्करों को 20 फरवरी तक का समय दिया है. हालांकि पहले इसकी तय अवधि 12 फरवरी थी. मगर बाद में स्वास्थ्य सचिव ने इसे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया था.

13194 हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन के लिए किया गया रजिस्टर्ड

बता दें कि जिला शिमला में कुल 13194 हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड किया गया था. जिसमें 70 फीसदी वर्करों ने पहली डोज लगवा ली थी. अब 30 फीसदी वर्कर रह गए थे जिनके लिए यह मौका दिया गया है.

वीडियो.

जिला में कुल 11818 फ्रंट लाइन वर्करों को लगाई जानी है वैक्सीन

जिला में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ फ्रंट लाइन वर्करों को भी वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है. जिला में कुल 11818 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जानी है, जिसमें पुलिस, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर शामिल हैं. अभी तक इसमें करीब 40 फीसदी टारगेट को पूरा कर लिया गया है.

एक मार्च तक लगाई जानी है वैक्सीन

एक मार्च तक इन सभी को वैक्सीन लगाई जानी है. हालांकि फ्रंट लाइन वर्करों के साथ-साथ विभाग अब जिन स्वास्थ्य वर्करों को पहली डोज लग चुकी है, उन्हें दूसरी लगाया दिया जा रहा है.

सीएमओ शिमला डाॅ. सुरेखा चाेपड़ा ने दी जानकारी

सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जिला में लगातार जारी है. इसमें अब फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर दोनों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्हाेंने कहा कि जिन हेल्थ वर्कराें ने अभी तक काेराेना वैक्सीन की पहली डाेज नहीं लगवाई वह शनिवार काे इसे जरूर लगवा लें, क्याेंकि इसे लगवाने का शनिवार काे अंतिम माैका है. उसके बाद हेल्थ वर्कराें काे पहली डाेज नहीं लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉलिंग पर रहें सावधान, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार

शिमलाः हेल्थ वर्करों के लिए काेराेना वैक्सीन की पहली डोज लेने का शनिवार को अंतिम दिन है. स्वास्थ्य विभाग ने पेंडेंसी को देखते हुए कोरोना टीका लगाने के लिए हेल्थ वर्करों को 20 फरवरी तक का समय दिया है. हालांकि पहले इसकी तय अवधि 12 फरवरी थी. मगर बाद में स्वास्थ्य सचिव ने इसे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया था.

13194 हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन के लिए किया गया रजिस्टर्ड

बता दें कि जिला शिमला में कुल 13194 हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड किया गया था. जिसमें 70 फीसदी वर्करों ने पहली डोज लगवा ली थी. अब 30 फीसदी वर्कर रह गए थे जिनके लिए यह मौका दिया गया है.

वीडियो.

जिला में कुल 11818 फ्रंट लाइन वर्करों को लगाई जानी है वैक्सीन

जिला में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ फ्रंट लाइन वर्करों को भी वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है. जिला में कुल 11818 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जानी है, जिसमें पुलिस, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर शामिल हैं. अभी तक इसमें करीब 40 फीसदी टारगेट को पूरा कर लिया गया है.

एक मार्च तक लगाई जानी है वैक्सीन

एक मार्च तक इन सभी को वैक्सीन लगाई जानी है. हालांकि फ्रंट लाइन वर्करों के साथ-साथ विभाग अब जिन स्वास्थ्य वर्करों को पहली डोज लग चुकी है, उन्हें दूसरी लगाया दिया जा रहा है.

सीएमओ शिमला डाॅ. सुरेखा चाेपड़ा ने दी जानकारी

सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जिला में लगातार जारी है. इसमें अब फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर दोनों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्हाेंने कहा कि जिन हेल्थ वर्कराें ने अभी तक काेराेना वैक्सीन की पहली डाेज नहीं लगवाई वह शनिवार काे इसे जरूर लगवा लें, क्याेंकि इसे लगवाने का शनिवार काे अंतिम माैका है. उसके बाद हेल्थ वर्कराें काे पहली डाेज नहीं लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉलिंग पर रहें सावधान, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.