ETV Bharat / state

DC शिमला से मिला व्यापार मंडल, एक समय में एक ग्राहक को दुकान में अंदर जाने की मिली अनुमति

author img

By

Published : May 4, 2020, 11:51 PM IST

शिमला में कोरोना वायरस के चलते सोमवार को लॉकडाउन के तीसरे चरण में दुकानें खोलने की छूट दी गई है. राजधानी में सोमवार को दुकानें खोली गई, लेकिन जिला प्रशासन ने ग्राहकों को दुकानों के अंदर न जाने के निर्देश जारी किए गए थे. वहीं, व्यापार मंडल की ओर से उपायुक्त शिमला से दुकानदारों को राहत देने का आग्रह किया गया और ग्राहकों को दुकानों में जाने की अनुमति देने की मांग की गई.

DC Shimla
शिमला की दुकानों में ग्राहकों को आने की अनुमति.

शिमला : राजधानी शिमला में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन व कर्फ्यू लागू किया गया है. सोमवार को लॉकडाउन के तीसरे चरण में दुकानें खोलने की छूट दी गई है. राजधानी में सोमवार को दुकानें खोली गई, लेकिन जिला प्रशासन ने ग्राहकों को दुकानों के अंदर न जाने के निर्देश जारी किए गए थे. दुकानदारों को ग्राहकों को दुकान के बाहर ही सामान देने को कहा गया था.

प्रशासन के इस फैसले पर दुकानदारों ने रोष जाहिर किया है. वहीं, व्यापार मंडल की ओर से उपायुक्त शिमला से दुकानदारों को राहत देने का आग्रह किया गया और ग्राहकों को दुकानों में जाने की अनुमति देने की मांग की गई. इसके बाद आयुक्त की ओर से दुकानदारों को राहत दी गई है.

DC Shimla
शिमला में खुली दुकानें
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि दुकानों में ग्राहकों को आने की अनुमति नहीं दी गई थी, जिससे दुकानदार अपना सामान नहीं बेच पा रहे थे. इसको लेकर दुकानदार उपायुक्त शिमला अमित कश्यप से मिले, जिसके बाद उन्होंने एक समय में एक ग्राहक को दुकान में जाने की अनुमति दी है.

इसके साथ ही क्षेत्रों में दुकानों के सामने कोई दुकान व समान लगाने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही सप्ताह में 6 दिन दुकानें खुली रहेगी. वहीं, प्रशासन की ओर से पहले एक दिन में एक तरह की दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए है और दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानों को खोलने के आदेश दिए गए है. कई क्षेत्रों में दुकानों के सामने कोई फड़ी नहीं लगी है, जिसको लेकर प्रशासन ने राहत दी है

शिमला : राजधानी शिमला में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन व कर्फ्यू लागू किया गया है. सोमवार को लॉकडाउन के तीसरे चरण में दुकानें खोलने की छूट दी गई है. राजधानी में सोमवार को दुकानें खोली गई, लेकिन जिला प्रशासन ने ग्राहकों को दुकानों के अंदर न जाने के निर्देश जारी किए गए थे. दुकानदारों को ग्राहकों को दुकान के बाहर ही सामान देने को कहा गया था.

प्रशासन के इस फैसले पर दुकानदारों ने रोष जाहिर किया है. वहीं, व्यापार मंडल की ओर से उपायुक्त शिमला से दुकानदारों को राहत देने का आग्रह किया गया और ग्राहकों को दुकानों में जाने की अनुमति देने की मांग की गई. इसके बाद आयुक्त की ओर से दुकानदारों को राहत दी गई है.

DC Shimla
शिमला में खुली दुकानें
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि दुकानों में ग्राहकों को आने की अनुमति नहीं दी गई थी, जिससे दुकानदार अपना सामान नहीं बेच पा रहे थे. इसको लेकर दुकानदार उपायुक्त शिमला अमित कश्यप से मिले, जिसके बाद उन्होंने एक समय में एक ग्राहक को दुकान में जाने की अनुमति दी है.

इसके साथ ही क्षेत्रों में दुकानों के सामने कोई दुकान व समान लगाने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही सप्ताह में 6 दिन दुकानें खुली रहेगी. वहीं, प्रशासन की ओर से पहले एक दिन में एक तरह की दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए है और दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानों को खोलने के आदेश दिए गए है. कई क्षेत्रों में दुकानों के सामने कोई फड़ी नहीं लगी है, जिसको लेकर प्रशासन ने राहत दी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.