शिमला : राजधानी शिमला में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन व कर्फ्यू लागू किया गया है. सोमवार को लॉकडाउन के तीसरे चरण में दुकानें खोलने की छूट दी गई है. राजधानी में सोमवार को दुकानें खोली गई, लेकिन जिला प्रशासन ने ग्राहकों को दुकानों के अंदर न जाने के निर्देश जारी किए गए थे. दुकानदारों को ग्राहकों को दुकान के बाहर ही सामान देने को कहा गया था.
प्रशासन के इस फैसले पर दुकानदारों ने रोष जाहिर किया है. वहीं, व्यापार मंडल की ओर से उपायुक्त शिमला से दुकानदारों को राहत देने का आग्रह किया गया और ग्राहकों को दुकानों में जाने की अनुमति देने की मांग की गई. इसके बाद आयुक्त की ओर से दुकानदारों को राहत दी गई है.
इसके साथ ही क्षेत्रों में दुकानों के सामने कोई दुकान व समान लगाने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही सप्ताह में 6 दिन दुकानें खुली रहेगी. वहीं, प्रशासन की ओर से पहले एक दिन में एक तरह की दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए है और दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानों को खोलने के आदेश दिए गए है. कई क्षेत्रों में दुकानों के सामने कोई फड़ी नहीं लगी है, जिसको लेकर प्रशासन ने राहत दी है