ETV Bharat / state

ठियोग में कई भवनों की हालत जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

author img

By

Published : Jul 16, 2019, 10:09 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 10:34 PM IST

ठियोग उपमण्डल के मुख्य बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक जर्जर भवन बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है. मुख्य राजमार्ग पर स्थित ये भवन कभी भी गिर सकता है. भवन का बाहरी हिस्सा पूरा टूट गया है, लेकिन भवन के मालिक ने इसे अभी भी किराए पर दे रखा है. इसमें कई दुकानों के स्टोर रूम हैं, जिसमें लाखों का सामना रखा गया है.

जर्जर भवन

शिमला: सोलन में हुए बड़े हादसे के बाद भी लोग असुरक्षित भवनों के मोहमाया में फंसे हुए हैं. लगता है जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता तब तक प्रशासन भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगा. ठियोग उपमण्डल के मुख्य बाजार यानी राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक जर्जर भवन बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है.

damaged building in thiyog shimla
जर्जर भवन

ठियोग उपमण्डल के मुख्य बाजार यानी राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक जर्जर भवन बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है. मुख्य राजमार्ग पर स्थित ये भवन कभी भी गिर सकता है. भवन का बाहरी हिस्सा पूरा टूट गया है. जिसमे दरारें दूर से देखी जा सकती हैं, लेकिन भवन के मालिक ने इसे अभी भी किराए पर दे रखा है. इसमें कई दुकानों के स्टोर रूम हैं, जिसमें लाखों का सामना रखा गया है.

यही नहीं जब ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की तो पता चला की भवन की सबसे ऊपर वाली मंजिल में किरायेदार भी रह रहे हैं. वहीं, नगर परिषद इस भवन को पहले ही असुरक्षित घोषित कर चुका है, लेकिन उसकी परवाह किए बिना इसमें लोग अभी भी रह रहे हैं.

ये भी पढे़ं- कांगड़ा एयरपोर्ट पर बर्ड हिटिंग के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क, बचाव के लिए बनेगा प्लान

इस भवन में रह रहे किराएदार का कहना है कि भवन को भले ही अनसेफ घोषित किया हो, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका कहना है कि ये भवन नहीं गिर सकता और अगर गिरा तो इसकी जिम्मेदारी किसी ओर की नहीं उनकी खुद की होगी.

वीडियो

असुरक्षित भवन का जायजा लेने की खबर मिलते ही नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद ने अपनी टीम के साथ जाकर इस भवन का जायजा लिया और किरायेदार व भवन मालिक से इस घर को खाली करने को कहा. नगर परिषद अध्यक्ष का कहना है कि एक साल पहले से इसको असुरक्षित घोषित कर खाली करने को कह दिया गया था, लेकिन अभी तक ये खाली नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस भवन को खाली करने के लिए फिर से नोटिस भेजा जाएगा, जिससे ये गिरने से पहले खाली हो सके और कोई जान-माल का नुकसान न हो.

बता दें कि ठियोग में ओर भी कई असुरक्षित भवन जर्जर हालत में हैं, जिससे लोग निकलने को तैयार नहीं है. कई भवनों के अदालत के केस चल रहे हैं, लेकिन ठियोग प्रशासन और नगर परिषद सोलन हादसे के बाद अपनी तरफ से कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. जबकि उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं- दूसरे दिन भी जारी रहा जलवाहकों का आमरण अनशन, जांच में खराब पाया गया 6 लोगों का स्वास्थ्य

शिमला: सोलन में हुए बड़े हादसे के बाद भी लोग असुरक्षित भवनों के मोहमाया में फंसे हुए हैं. लगता है जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता तब तक प्रशासन भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगा. ठियोग उपमण्डल के मुख्य बाजार यानी राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक जर्जर भवन बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है.

damaged building in thiyog shimla
जर्जर भवन

ठियोग उपमण्डल के मुख्य बाजार यानी राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक जर्जर भवन बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है. मुख्य राजमार्ग पर स्थित ये भवन कभी भी गिर सकता है. भवन का बाहरी हिस्सा पूरा टूट गया है. जिसमे दरारें दूर से देखी जा सकती हैं, लेकिन भवन के मालिक ने इसे अभी भी किराए पर दे रखा है. इसमें कई दुकानों के स्टोर रूम हैं, जिसमें लाखों का सामना रखा गया है.

यही नहीं जब ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की तो पता चला की भवन की सबसे ऊपर वाली मंजिल में किरायेदार भी रह रहे हैं. वहीं, नगर परिषद इस भवन को पहले ही असुरक्षित घोषित कर चुका है, लेकिन उसकी परवाह किए बिना इसमें लोग अभी भी रह रहे हैं.

ये भी पढे़ं- कांगड़ा एयरपोर्ट पर बर्ड हिटिंग के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क, बचाव के लिए बनेगा प्लान

इस भवन में रह रहे किराएदार का कहना है कि भवन को भले ही अनसेफ घोषित किया हो, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका कहना है कि ये भवन नहीं गिर सकता और अगर गिरा तो इसकी जिम्मेदारी किसी ओर की नहीं उनकी खुद की होगी.

वीडियो

असुरक्षित भवन का जायजा लेने की खबर मिलते ही नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद ने अपनी टीम के साथ जाकर इस भवन का जायजा लिया और किरायेदार व भवन मालिक से इस घर को खाली करने को कहा. नगर परिषद अध्यक्ष का कहना है कि एक साल पहले से इसको असुरक्षित घोषित कर खाली करने को कह दिया गया था, लेकिन अभी तक ये खाली नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस भवन को खाली करने के लिए फिर से नोटिस भेजा जाएगा, जिससे ये गिरने से पहले खाली हो सके और कोई जान-माल का नुकसान न हो.

बता दें कि ठियोग में ओर भी कई असुरक्षित भवन जर्जर हालत में हैं, जिससे लोग निकलने को तैयार नहीं है. कई भवनों के अदालत के केस चल रहे हैं, लेकिन ठियोग प्रशासन और नगर परिषद सोलन हादसे के बाद अपनी तरफ से कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. जबकि उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं- दूसरे दिन भी जारी रहा जलवाहकों का आमरण अनशन, जांच में खराब पाया गया 6 लोगों का स्वास्थ्य

Intro:नगर परिषद के नैतिक बाद भी खाली नही हो पाया जर्जर भवन।ठियोग के मुख्य बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग5 पर स्थित भवन में लाखों का सामना ओर किरायेदार भी रह रहे है।कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।Body:सोलन में हुए बड़े हादसे के बाद भी लोग असुरक्षित भवनों के मोहमाया में फंसे हुए है।जब तक कोई बड़ा हादसा नही हो जाता प्रशासन भी तब तक कोई ठोस कार्रवाई नही करता।सोलन में 14 जिंदगी गंवा देने के बाद भी लोग इससे सबक नहीं ले रहे है।ठियोग उपमण्डल के मुख्य बाजार यानी राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक जर्जर भवन किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है।मुख्य राजमार्ग पर स्थित ये भवन ऐसा लगता है कि कभी भी गिर सकता है।भवन का बाहरी हिस्सा पूरा टूट गया है जिसमे दरारें दूर से देखी जा सकती है।लेकिन भवन के मालिक ने इसे अभी भी किराए पर दे रखा है।इसमें कई दुकानों के स्टोररूम है।जिसमे लाखों का सामना रखा गया है।यही नही जब हमने इसकी पड़ताल की तो सबसे ऊपर वाली मंजिल में किरदार भी रह रहे है।जिन्हें भवन गिरने का कोई डर नहीं है।नगर परिषद इस भवन को पहले ही असुरक्षित घोषित कर चुका है लेकिन उसकी परवाह किये बिना इसमें लोग अभी भी रह रहे है।इस भवन में रह रहे किरायदार का कहना है कि भवन को भले ही अनसेफ घोषित किया हो लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नही पड़ता उनका कहना है की ये भवन नही गिर सकता।और अगर गिरा तो इसकी जिम्मेदारी किसी ओर की नही हमारी खुद होगी।

बाईट,,,, किरायेदार

असुरक्षित भवन का जायज़ा लेने की खबर मिलते ही नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद ने अपनी टीम के साथ जाकर इस भवन का जायजा लिया और किरायदार ओर भवन मालिक से इस घर को खाली करने को कहा।नगर परिषद अध्यक्ष का कहना है कि एक साल पहले से इसको असुरक्षित घोषित कर खाली करने को कह दिया गया था लेकिन अभी तक ये खाली नहीं हुआ उन्होंने कहा कि इस भवन को खाली करने के लिए फिर से नोटिस भेजा जाएगा जिससे ये गिरने से पहले खाली हो सके और कोई जान ओर माल का नुकसान न हो।

बाईट।।वंदना सूद
अध्यक्ष नगर परिषद ठियोगConclusion:आपको बता दे कि ठियोग में ओर भी कई असुरक्षित भवन जर्जर हालत में है जिससे लोग निकलने को तैयार नही है। ओर कई भवनों के अदालत के केस चल रहे है।लेकिन ठियोग प्रशासन और नगर परिषद सोलन हादसे के बाद अपनी तरफ से कोई कोताही नही बरतना चाहता।लेकिन उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
Last Updated : Jul 16, 2019, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.