शिमलाः प्रदेश में साइबर ठग तेजी से अपना जाल फैलाते जा रहे हैं. ठगों ने अब ठगी का नया पैंतरा ढूंढ निकाला है. अब साइबर ठग एयरटेल केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करके इस प्रकार की ठगी रोकने और लोगों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
एयरटेल केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर ठगी
आजकल साइबर ठग एयरटेल केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करके उनका बैंक खाता साफ कर देते हैं. जानकारी के अनुसार एयरटेल कर्मचारी बनकर साइबर ठगों द्वारा लोगों को फोन किया जाता है और केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर उनके फोन पर एक लिंक भेजा जाता है. जिसके माध्यम से फोन में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. इसी दौरान साइबर ठगों द्वारा लोगों से उनकी बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड नंबर डालकर ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान लोगों की खाते से संबंधित जानकारी ठगों के पास पहुंच जाती है और ठग उस खाते में से सारी धनराशि उड़ा लेते हैं.
एससपी नरवीर सिंह लोगों को किया आगाह
शिमला साइबर पुलिस थाना के एससपी नरवीर सिंह लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए बताया कि कोई भी बैंक या टेलीकॉम कंपनी कभी भी अपने ग्राहकों से संपर्क करके उनके बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी एकत्रित नहीं करती और ना ही किसी भी प्रकार का ओटीपी मांगा जाता है.
उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति का फोन आने पर नागरिक अपने बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की कोई भी जानकारी उन्हें ना दें. अनजान व्यक्तियों द्वारा ओटीपी की जानकारी साझा ना करें और तुरंत फोन डिस्कनेक्ट करके इसकी शिकायत साइबर विभाग या पुलिस को दे.
ई-सिम के नाम पर ठगी से बचें
एएसपी नरवीर ठाकुर ने बताया की साइबर ठग ई-सिम के नाम पर भी ठगी कर रहे है. उनका कहना था कि फोन के माध्यम से सिम को ई-सिम में बदलने के झांसे में अपनी गोपनीयता एवं बैंक जानकारी साइबर अपराधियों से शेयर ना करें.
ये भी पढ़ें- 'राजा' वीरभद्र सिंह नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव, बोले: मरते दम तक रहूंगा कांग्रेसी