ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों ने राज्यपाल आर्लेकर के बना दिए फर्जी खाते, मांगे जा रहे पैसे - हिमाचल के राज्यपाल का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट

साइबर अपराधियों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के नाम पर फर्जी खाते बनाए हैं. इसके बाद शातिर सोशल मीडिया पर राज्यपाल के नाम से पैसे मांग रहे हैं.

fake accounts of himachal governor
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 6:03 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं. शातिर आए दिन किसी न किसी बड़े व्यक्ति का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. साइबर अपराधियों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के नाम पर फर्जी खाते बनाए हैं. इसके बाद शातिर सोशल मीडिया पर राज्यपाल के नाम से पैसे मांग रहे हैं. राज्यपाल ने खुद फेसबुक पर लोगों से अपील की है कि वे इन फर्जी खातों को नजरअंदाज कर इन शातिरों के झांसे में न आएं.

fake accounts of himachal governor
राज्यपाल आर्लेकर की फेसबुक पोस्ट.

राज्यपाल के फर्जी खातों को लेकर पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है और अपराधियों की खोज में जुट गया है. शातिर का नाम-पता जानने के लिए फेसबुक प्रबंधन को पत्र लिखा है. उधर, एएसपी व साइबर एक्सपर्ट नरवीर सिंह राठौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी ने राज्यपाल के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया है. जिसको लेकर जांच की जा रही है. शातिर आजकल ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करना भी इन्हीं में से एक है. शातिर ठग क्या-क्या हथकंडे अपना रहे हैं आइए डालते हैं एक नजर.

शातिर ऐसे करते हैं ठगी

  • ठग आपको एसएमएस के जरिये अनधिकृत भुगतान का लिंक भेज सकते हैं. यदि आप जल्दबाजी में उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो यह शातिर आपको आपके फोन पर स्थापित यूपीआइ भुगतान एप पर जाने के लिए कहेगा. साथ ही आपको आटो डेबिट के लिए किसी भी एप का चयन करने के लिए कहेगा. एक बार आप अनुमति देते हैं तो राशि तुरंत डेबिट हो जाएगी.
  • किसी भी शहर के प्रबुद्ध व्यक्ति का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसके करीबी लोगों को मैसेंजर से संदेश भेजते हैं कि वह कहीं फंसा हुआ है या उसे बहुत बड़ी जरूरत आ गई है. अभी फोन पर बात करना संभव नहीं है, इसलिए अकाउंट नंबर पर पैसे डाल दें.
  • शातिर किसी भी गाड़ी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर डाल देते हैं. जैसे ही कोई खरीदार मिलता है तो उसे कहा जाता है कि वह सेना में कार्यरत है और अगले माह उसका तबादला हो रहा है. ऑनलाइन पैसे भेज दो और गाड़ी आपके पास पहुंच जाएगी. इसके लिए वह फर्जी फोटो व वीडियो भेजकर लोगों को ठगते हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला, कुफरी, नारकंडा में बर्फबारी शुरू, सड़कों पर फिसलन, एडवाइजरी जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं. शातिर आए दिन किसी न किसी बड़े व्यक्ति का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. साइबर अपराधियों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के नाम पर फर्जी खाते बनाए हैं. इसके बाद शातिर सोशल मीडिया पर राज्यपाल के नाम से पैसे मांग रहे हैं. राज्यपाल ने खुद फेसबुक पर लोगों से अपील की है कि वे इन फर्जी खातों को नजरअंदाज कर इन शातिरों के झांसे में न आएं.

fake accounts of himachal governor
राज्यपाल आर्लेकर की फेसबुक पोस्ट.

राज्यपाल के फर्जी खातों को लेकर पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है और अपराधियों की खोज में जुट गया है. शातिर का नाम-पता जानने के लिए फेसबुक प्रबंधन को पत्र लिखा है. उधर, एएसपी व साइबर एक्सपर्ट नरवीर सिंह राठौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी ने राज्यपाल के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया है. जिसको लेकर जांच की जा रही है. शातिर आजकल ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करना भी इन्हीं में से एक है. शातिर ठग क्या-क्या हथकंडे अपना रहे हैं आइए डालते हैं एक नजर.

शातिर ऐसे करते हैं ठगी

  • ठग आपको एसएमएस के जरिये अनधिकृत भुगतान का लिंक भेज सकते हैं. यदि आप जल्दबाजी में उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो यह शातिर आपको आपके फोन पर स्थापित यूपीआइ भुगतान एप पर जाने के लिए कहेगा. साथ ही आपको आटो डेबिट के लिए किसी भी एप का चयन करने के लिए कहेगा. एक बार आप अनुमति देते हैं तो राशि तुरंत डेबिट हो जाएगी.
  • किसी भी शहर के प्रबुद्ध व्यक्ति का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसके करीबी लोगों को मैसेंजर से संदेश भेजते हैं कि वह कहीं फंसा हुआ है या उसे बहुत बड़ी जरूरत आ गई है. अभी फोन पर बात करना संभव नहीं है, इसलिए अकाउंट नंबर पर पैसे डाल दें.
  • शातिर किसी भी गाड़ी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर डाल देते हैं. जैसे ही कोई खरीदार मिलता है तो उसे कहा जाता है कि वह सेना में कार्यरत है और अगले माह उसका तबादला हो रहा है. ऑनलाइन पैसे भेज दो और गाड़ी आपके पास पहुंच जाएगी. इसके लिए वह फर्जी फोटो व वीडियो भेजकर लोगों को ठगते हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला, कुफरी, नारकंडा में बर्फबारी शुरू, सड़कों पर फिसलन, एडवाइजरी जारी

Last Updated : Jan 30, 2023, 6:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.