शिमला: प्रदेश सरकार की ओर से कर्फ्यू में ढील का समय बढ़ा दिया गया है. कर्फ्यू अब 7 घंटे की छूट दी गई है. ऐसे में सभी जिलों में कर्फ्यू में अलग-अलग समय पर छूट दी जा रही है. शिमला जिला में सुबह 9:30 बजे से 4:30 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी. सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है और छूट का समय तय किया है.
हालांकि लोअर बाजार और राम बाजार सहित उपनगरों में वैकल्पिक दिनों में दुकानें खोलने की ही अनुमति रहेगी और माल रोड की दुकानें सप्ताह भर खुली रहेगी. छूट के बाद शनिवार को माल रोड और बाजारों में पुलिस जवान भी कम नजर आए. रिज पर पहले एक तरफ से एंट्री दी जा रही थी और अब दोनों ओर से छूट दे दी गई है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि सरकार के निर्देशों के बाद शनिवार से कर्फ्यू में 7 घटों की छूट दी जा रही है. इस दौरान दुकानदारों को दुकानें खोलने और घर तक जाने के लिए आधे घंटे का समय दिया गया है. दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. शाम 4:30 बजे के बाद कर्फ्यू में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.
बता दें कोरोना कर्फ्यू में अभी तक 5 घंटे की छूट दी गई थी. वहीं, सरकार ने अब 7 घंटे तक कर्फ्यू में ढील दी है. दुकानदार भी काफी समय से समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे. प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की अहम बैठक में कर्फ्यू में छूट का समय बढ़ाकर 7 घंटे कर दिया है.