ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला: मंत्री विपिन परमार ने किया हिमाचल की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 11:45 AM IST

हिमाचल के विभिन्न जिलों की विविधता भरी संस्कृति को सूरजकुंड मेले के मंच पर मनमोहक नृत्य नाटिका के जरिए प्रस्तुत किया गया. पारंपरिक वेश-भूषा और वाद्य यंत्रों से सुसज्जित नृत्य नाटिका में पूरे प्रदेश की झलक को दिखाया गया.

Cultural Evening of Theme State Himachal
थीम स्टेट हिमाचल की सांस्कृतिक संध्या

शिमला: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को सूरजकुंड मेले में थीम स्टेट हिमाचल की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विधायक मुलख राज प्रेमी और अरुण मेहरा भी उपस्थित थे.

हिमाचल के विभिन्न जिलों की विविधता भरी संस्कृति को सूरजकुंड मेले के मंच पर मनमोहक नृत्य नाटिका के जरिए प्रस्तुत किया गया. पारंपरिक वेश-भूषा और वाद्य यंत्रों से सुसज्जित नृत्य नाटिका में समस्त प्रदेश की झलक को दिखाया गया. इस दौरान पूरे पंडाल का वातावरण हिमाचलमय हो गया.

नृत्य नाटिका को देखने के लिए दर्शकों और पर्यटकों का भारी हुजूम उमड़ा. पूनम शर्मा द्वारा निर्मित व निर्देशित इस नृत्य नाटिका में हिमाचल की गौरवमयी संस्कृति, लोक गायन और लोकनृत्य को दर्शाने के लिए विभिन्न जिलों के 140 कलाकारों ने सामूहिक प्रस्तुति दी.

हिमाचल प्रदेश के धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से तैयार इस नृत्य नाटिका में प्राकृतिक सौंदर्य व जीवंत संस्कृति को बहुत खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया. चंबा जिला के शिव पूजन, कांगड़ा के झमाकड़ा, लाहौल-स्पिति की बौद्ध संस्कृति, शिमला की नाटी, सिरमौर के ठोडा व प्रात नृत्य, मंडी जिला की लुड्डी, किन्नौर की कायंग नाटी तथा कुल्लू जिला की देव संस्कृति को दर्शाती इस नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक झलक को एक सूत्र में पिरोया गया.

ये भी पढ़ें: खली के पांव में नहीं समाई जोधपुर की कोई भी जूती, अब विशेष लम्बाई की बनेगी स्पेशल जूती

शिमला: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को सूरजकुंड मेले में थीम स्टेट हिमाचल की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. इस अवसर पर विधायक मुलख राज प्रेमी और अरुण मेहरा भी उपस्थित थे.

हिमाचल के विभिन्न जिलों की विविधता भरी संस्कृति को सूरजकुंड मेले के मंच पर मनमोहक नृत्य नाटिका के जरिए प्रस्तुत किया गया. पारंपरिक वेश-भूषा और वाद्य यंत्रों से सुसज्जित नृत्य नाटिका में समस्त प्रदेश की झलक को दिखाया गया. इस दौरान पूरे पंडाल का वातावरण हिमाचलमय हो गया.

नृत्य नाटिका को देखने के लिए दर्शकों और पर्यटकों का भारी हुजूम उमड़ा. पूनम शर्मा द्वारा निर्मित व निर्देशित इस नृत्य नाटिका में हिमाचल की गौरवमयी संस्कृति, लोक गायन और लोकनृत्य को दर्शाने के लिए विभिन्न जिलों के 140 कलाकारों ने सामूहिक प्रस्तुति दी.

हिमाचल प्रदेश के धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से तैयार इस नृत्य नाटिका में प्राकृतिक सौंदर्य व जीवंत संस्कृति को बहुत खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया. चंबा जिला के शिव पूजन, कांगड़ा के झमाकड़ा, लाहौल-स्पिति की बौद्ध संस्कृति, शिमला की नाटी, सिरमौर के ठोडा व प्रात नृत्य, मंडी जिला की लुड्डी, किन्नौर की कायंग नाटी तथा कुल्लू जिला की देव संस्कृति को दर्शाती इस नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक झलक को एक सूत्र में पिरोया गया.

ये भी पढ़ें: खली के पांव में नहीं समाई जोधपुर की कोई भी जूती, अब विशेष लम्बाई की बनेगी स्पेशल जूती

Intro:स्वास्थ्य मंत्री ने किया थीम स्टेट हिमाचल की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

शिमला.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को सूरजकुंड मेले में थीम स्टेट हिमाचल की सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक मुलख राज प्रेमी व अरुण मेहरा भी उपस्थित थे.Body:हिमाचल के विभिन्न जिलों की विविधता भरी संस्कृति को सूरजकुंड मेले के मंच पर मनमोहक नृत्य नाटिका के जरिए प्रस्तुत किया गया। पारंपरिक वेश-भूषा व वाद्य यंत्रों से सुसज्जित नृत्य नाटिका में समस्त प्रदेश की झलक को दिखलाया गया। इस दौरान पूरे पंडाल का वातावरण हिमाचलमय हो गया। नृत्य नाटिका को देखने के लिए दर्शकों और पर्यटकों का भारी हुजूम उमड़ा।

पूनम शर्मा द्वारा निर्मित व निर्देशित इस नृत्य नाटिका में हिमाचल की गौरवमयी संस्कृति, लोक गायन और लोकनृत्य को दर्शाने के लिए विभिन्न जिलों के 140 कलाकारों ने सामूहिक प्रस्तुति दी। हिमाचल प्रदेश के धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से तैयार इस नृत्य नाटिका में प्राकृतिक सौंदर्य व जीवंत संस्कृति को बहुत खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया।



Conclusion:चंबा जिला के शिव पूजन, कांगड़ा के झमाकड़ा, लाहौल-स्पिति की बौद्ध संस्कृति, शिमला की नाटी, सिरमौर के ठोडा व प्रात नृत्य, मंडी जिला की लुड्डी, किन्नौर की कायंग नाटी तथा कुल्लू जिला की देव संस्कृति को दर्शाती इस नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक झलक को एक सूत्र में पिरोया गया.
Last Updated : Feb 5, 2020, 11:45 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.