ETV Bharat / state

आईजीएमसी में लगेगी CT PET स्कैन मशीन, आरकेएस कर्मचारियों को वेतन बढ़ा

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल की अध्यक्षता में आईजीएमसी की राेगी कल्याण समिति (Ragi Kalyan Samiti of IGMC) की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में आईजीएमसी में 21 कराेड़ रुपये की लागत से सीटी-पेट (CT PET) स्कैन मशीन लगाने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही गर्वनिंग काउंसिल और मंत्री ने निर्णय लिया कि हर तीन माह में आईजीएमसी से कर्मचारी भरने का प्रपाेजल सरकार काे भेजा जाएगा, ताकि सरकार पदाें भरने काे लेकर मंजूरी दे दे. बैठक में राेगी कल्याण समिति के कर्मचारियाें का वेतन बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया.

CT PET scan machine will be installed in IGMC
आईजीएमसी में लगेगी CT PET स्कैन मशीन
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 7:38 PM IST

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल की अध्यक्षता में बुधवार को आईजीएमसी की राेगी कल्याण समिति (Ragi Kalyan Samiti of IGMC) की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. इसमें इस वित्त वर्ष के लिए 105 कराेड़ 15 लाख रुपये का बजट पारित किया गया, जिसमें 103 कराेड़ 15 लाख रुपये प्रशासन की अपनी आय हैं, जबकि दाे कराेड़ रुपये की ग्रांट सरकार आईजीएमसी काे देगी. आईजीएमसी में 21 कराेड़ रुपये की लागत से सीटी-पेट (CT PET) स्कैन मशीन (CT PET scan machine in igmc) लगाई जाएगी.

जल्द ही इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू हाेगी. आगामी वित्त वर्ष में यह मशीन लगा दी जाएगी. इसके लिए प्रशासन पंजाब नेशनल बैंक से लाेन लेगा. बैठक में बीते वर्ष 25 अगस्त की आकेएस की बैठक में कई टेस्ट के चार्जेज बढ़ाए गए थे, जिन्हें बैठक में मंजूरी दे दी गई. बैठक में केएनएच अस्पताल के लिए 2 कराेड़ 94 लाख रुपये का बजट भी पास किया गया गया. इसमें 100 बेड बढ़ाने और आउटसाेर्स पर 10 नर्सें रखने काे लेकर भी अप्रूवल दी गई. बैठक में मरीजाें और कर्मचारियाें से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिन पर सदस्याें ने मुहर लगाई. इसमें राेगी कल्याण समिति के कर्मचारियाें का वेतन बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया.

आईजीएमसी के एम.एस. डॉ. जनक राज.
हर तीन महीने में जाएगा कर्मचारी भरने का प्रपाेजल: ईजीएमसी प्रशासन ने बैठक में एक और निर्णय लिया है. प्रशासन ने तर्क दिया कि आईजीएमसी में लगातार कर्मचारी सेवानिवृत्त हाे रहे हैं, जिससे स्टाफ भी कम हाेता जा रहा है. बीते काफी समय से यहां पर पदाें की कमी चल रही है. नए कर्मचारियाें की भर्ती भी समय पर नहीं हाे पाती. इस पर गर्वनिंग काउंसिल और मंत्री ने निर्णय लिया कि हर तीन माह में आईजीएमसी से कर्मचारी भरने का प्रपाेजल सरकार काे भेजा जाएगा. इसमें तीन महीने में जितने कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए उनका ब्याैरा भी दिया जाएगा, ताकि सरकार पदाें भरने काे लेकर मंजूरी दे दे.टूरिज्म चलाएगा डाॅक्टर और स्टाफ की कैंटीन: आईजीएमसी में डाॅक्टरों (doctors in igmc) और स्टाफ के लिए बनाई गई कैंटीन काे पर्यटन निगम काे देने का निर्णय भी लिया गया. अभी यह कैंटीन ठेकेदार चला रहे हैं. इसके अलावा राेगी कल्याण समिति के कर्मचारियाें का वेतन बढ़ाने काे लेकर भी मंजूरी दी गई. आईजीएमसी में जगह-जगह खाेली गई छाेटी-छाेटी दुकानाें काे अब एक जगह शिफ्ट किया जाएगा. इसे लेकर भी बैठक में मंजूरी दी गई. आईजीएमसी में नए आपीडी ब्लाॅक (New OPD Block in IGMC) की सैनिटाइजेशन का कार्य आउटसाेर्स पर देने का निर्णय भी लिया गया. आईजीएमसी में आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच खाेलने पर भी सहमति बनी.

ये भी पढ़ें: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन: परियोजना की 10वीं सुरंग का शुभारंभ, जानिए कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट का काम

ये भी पढ़ें: श्री राधा कृष्ण मंदिर में नतमस्तक हुए नेता प्रतिपक्ष, बोले- हिमाचल में इस बार बनेगी कांग्रेस की सरकार

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल की अध्यक्षता में बुधवार को आईजीएमसी की राेगी कल्याण समिति (Ragi Kalyan Samiti of IGMC) की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. इसमें इस वित्त वर्ष के लिए 105 कराेड़ 15 लाख रुपये का बजट पारित किया गया, जिसमें 103 कराेड़ 15 लाख रुपये प्रशासन की अपनी आय हैं, जबकि दाे कराेड़ रुपये की ग्रांट सरकार आईजीएमसी काे देगी. आईजीएमसी में 21 कराेड़ रुपये की लागत से सीटी-पेट (CT PET) स्कैन मशीन (CT PET scan machine in igmc) लगाई जाएगी.

जल्द ही इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू हाेगी. आगामी वित्त वर्ष में यह मशीन लगा दी जाएगी. इसके लिए प्रशासन पंजाब नेशनल बैंक से लाेन लेगा. बैठक में बीते वर्ष 25 अगस्त की आकेएस की बैठक में कई टेस्ट के चार्जेज बढ़ाए गए थे, जिन्हें बैठक में मंजूरी दे दी गई. बैठक में केएनएच अस्पताल के लिए 2 कराेड़ 94 लाख रुपये का बजट भी पास किया गया गया. इसमें 100 बेड बढ़ाने और आउटसाेर्स पर 10 नर्सें रखने काे लेकर भी अप्रूवल दी गई. बैठक में मरीजाें और कर्मचारियाें से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिन पर सदस्याें ने मुहर लगाई. इसमें राेगी कल्याण समिति के कर्मचारियाें का वेतन बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया.

आईजीएमसी के एम.एस. डॉ. जनक राज.
हर तीन महीने में जाएगा कर्मचारी भरने का प्रपाेजल: ईजीएमसी प्रशासन ने बैठक में एक और निर्णय लिया है. प्रशासन ने तर्क दिया कि आईजीएमसी में लगातार कर्मचारी सेवानिवृत्त हाे रहे हैं, जिससे स्टाफ भी कम हाेता जा रहा है. बीते काफी समय से यहां पर पदाें की कमी चल रही है. नए कर्मचारियाें की भर्ती भी समय पर नहीं हाे पाती. इस पर गर्वनिंग काउंसिल और मंत्री ने निर्णय लिया कि हर तीन माह में आईजीएमसी से कर्मचारी भरने का प्रपाेजल सरकार काे भेजा जाएगा. इसमें तीन महीने में जितने कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए उनका ब्याैरा भी दिया जाएगा, ताकि सरकार पदाें भरने काे लेकर मंजूरी दे दे.टूरिज्म चलाएगा डाॅक्टर और स्टाफ की कैंटीन: आईजीएमसी में डाॅक्टरों (doctors in igmc) और स्टाफ के लिए बनाई गई कैंटीन काे पर्यटन निगम काे देने का निर्णय भी लिया गया. अभी यह कैंटीन ठेकेदार चला रहे हैं. इसके अलावा राेगी कल्याण समिति के कर्मचारियाें का वेतन बढ़ाने काे लेकर भी मंजूरी दी गई. आईजीएमसी में जगह-जगह खाेली गई छाेटी-छाेटी दुकानाें काे अब एक जगह शिफ्ट किया जाएगा. इसे लेकर भी बैठक में मंजूरी दी गई. आईजीएमसी में नए आपीडी ब्लाॅक (New OPD Block in IGMC) की सैनिटाइजेशन का कार्य आउटसाेर्स पर देने का निर्णय भी लिया गया. आईजीएमसी में आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच खाेलने पर भी सहमति बनी.

ये भी पढ़ें: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन: परियोजना की 10वीं सुरंग का शुभारंभ, जानिए कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट का काम

ये भी पढ़ें: श्री राधा कृष्ण मंदिर में नतमस्तक हुए नेता प्रतिपक्ष, बोले- हिमाचल में इस बार बनेगी कांग्रेस की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.