ETV Bharat / state

साल 2020: हिमाचल में महिला अपराधों में वृद्धि, कुल आपराधिक मामलों में आई कमी - वैश्विक महामारी कोरोना

साल 2020 वैश्विक महामारी कोरोना के नाम रहा. इस दौरान लोग घरों में कैद होकर रह गए और इसी दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी वृद्धि दर्ज की गई. हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है. पूरे साल की बात करें तो हिमाचल में अन्य अपराधों के मुकाबले महिलाओं के खिलाफ अधिक दर्ज किए गए.

crime against women in himachal
crime against women in himachal
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 10:26 AM IST

शिमला: साल 2020 में कोरोना ने जहां दुनिया भर की दुश्वारियां बढ़ा दी, वहीं इस दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी वृद्धि दर्ज की गई. हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है. पूरे साल की बात करें तो हिमाचल में अन्य अपराधों के मुकाबले महिलाओं के खिलाफ अधिक दर्ज किए गए.

महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के मुकाबले होने वाले अन्य अपराध जैसे चोरी, हत्या, हत्या के प्रसास आदि पिछले साल के मुकाबले कम हुए हैं. हालांकि, साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में कुल आपराधिक मामलों में कमी दर्ज की गई है.

2019 में जहां 19,924 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे वहीं, 2020 में 19,191 मामले दर्ज हुए. कुल मिलाकर हिमाचल में साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान थोड़ी कमी दर्ज की गई, लेकिन महिलाओं के प्रति अपराध इस दौरान अधिक हुआ.

वीडियो.

महिलाओं के प्रति अपराध में मंडी जिला सबसे आगे है. यहां 2019 में महिला अपराध के 46 मामले दर्ज थे वहीं 2020 में यह बढ़कर 56 हो गए. मंडी जिले में महिलाओं के खिलाफ होने वाले आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 2019 की तुलना में 2020 में यहां कुल अपराध भी बढ़ा है. 2019 में जहां 2,917 मामले दर्ज किए गए. वहीं 2020 में यह संख्या 3,097 रही.

पढ़ेंः साल 2020: भाजपा के मुखिया को देना पड़ा इस्तीफा, कांग्रेस को मिला नया प्रभारी

प्रदेश में सबसे अधिक आपराधिक मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए. कांगड़ा 12 जिलों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. हालांकि 2019 के मुकाबले यहां भी 2020 में अपराध का ग्राफ कम रहा. हम बात करेंगे साल 2020 के टॉप तीन जिलों की जहां महिला अपराध बढ़ा है. कुल अपराधों की बात की जाए तो इसमें कांगड़ा पहले, मंडी दूसरे और शिमला जिला तीसरे स्थान पर है.

कांगड़ा जिले में अपराध

अपराध20192020
मर्डर15 14
हत्या के प्रयास64
दुष्कर्म3941
अन्य महिला अपराध3044
किडनेपिंग7144
मारपीट150179
चोरी5940
सेंध मारी8250
अन्य अपराध1,6701,582
कुल मामले3,8413,483

मंडी जिले में अपराध

अपराध 20192020
मर्डर511
हत्या के प्रयास79
दुष्कर्म5039
अन्य महिला अपराध4656
किडनेपिंग7766
मारपीट8259
चोरी4230
सेंध मारी4727
अन्य अपराध 1,293 1,638
कुल मामले 2,917 3,097

ये भी पढ़ेंः साल 2020: देवभूमि हिमाचल ने खोए राजनीति और अधिकारी स्तर के कई अनमोल हीरे

शिमला जिले में अपराध

अपराध20192020
मर्डर 98
हत्या के प्रयास912
दुष्कर्म6251
अन्य महिला अपराध1432
चोरी7155
सेंध मारी10360
नशे के प्रति अपराध173193
कुल मामले 2,674 2,492

अन्य जिलों में भी साल 2020 में जब वैश्विक महामारी का प्रकोप जारी था तो अपराधों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है, लेकिन महिला अपराध इस दौरान बढ़ा है. इस दौरान इसमें घरेलू हिंसा के मामले अधिक दर्ज किए गए. अब साल 2020 में कुल मामलों की बात करें तो 2019 में जहां 19,924 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे वहीं, 2020 में 19,191 मामले दर्ज हुए.

crime against women increased in 2020
साल 2020 के आपराधिक आंकड़े.

कुल आपराधिक मामले

अपराध20192020
मर्डर70 85
हत्या के प्रयास5364
दुष्कर्म358340
अन्य महिला अपराध229242
किडनेपिंग457309
मारपीट595624
चोरी477316
सेंध मारी452250
अन्य अपराध7,9328,533
कुल मामले19,92419,191

इन अपराधों के अलावा प्रदेश में साल 2020 के दौरान ऑलाइन फ्रॉड के भी कई मामले दर्ज किए गए, जिसमें पीड़ितों को लाखों रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा. पिछले कुछ समय से प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़े हैं.

वहीं, कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना महामारी के खौफ और फिर लगे लॉकडाउन की वजह से आपराधिक मामलों में कमी तो जरूर आई है, लेकिन इस दौरान महिला अपराध भी बढ़ा है. हालांकि इन अपराधों का आंकड़ा उत्तरी भारते के अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का ग्राफ हिमाचल की तुलना में अधिक है.

ये भी पढ़ें- साल 2020: लॉकडाउन ने बढ़ाया प्रवासी श्रमिकों का दर्द, पलायन को हुए थे मजबूर

शिमला: साल 2020 में कोरोना ने जहां दुनिया भर की दुश्वारियां बढ़ा दी, वहीं इस दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी वृद्धि दर्ज की गई. हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है. पूरे साल की बात करें तो हिमाचल में अन्य अपराधों के मुकाबले महिलाओं के खिलाफ अधिक दर्ज किए गए.

महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के मुकाबले होने वाले अन्य अपराध जैसे चोरी, हत्या, हत्या के प्रसास आदि पिछले साल के मुकाबले कम हुए हैं. हालांकि, साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में कुल आपराधिक मामलों में कमी दर्ज की गई है.

2019 में जहां 19,924 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे वहीं, 2020 में 19,191 मामले दर्ज हुए. कुल मिलाकर हिमाचल में साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान थोड़ी कमी दर्ज की गई, लेकिन महिलाओं के प्रति अपराध इस दौरान अधिक हुआ.

वीडियो.

महिलाओं के प्रति अपराध में मंडी जिला सबसे आगे है. यहां 2019 में महिला अपराध के 46 मामले दर्ज थे वहीं 2020 में यह बढ़कर 56 हो गए. मंडी जिले में महिलाओं के खिलाफ होने वाले आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 2019 की तुलना में 2020 में यहां कुल अपराध भी बढ़ा है. 2019 में जहां 2,917 मामले दर्ज किए गए. वहीं 2020 में यह संख्या 3,097 रही.

पढ़ेंः साल 2020: भाजपा के मुखिया को देना पड़ा इस्तीफा, कांग्रेस को मिला नया प्रभारी

प्रदेश में सबसे अधिक आपराधिक मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए. कांगड़ा 12 जिलों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. हालांकि 2019 के मुकाबले यहां भी 2020 में अपराध का ग्राफ कम रहा. हम बात करेंगे साल 2020 के टॉप तीन जिलों की जहां महिला अपराध बढ़ा है. कुल अपराधों की बात की जाए तो इसमें कांगड़ा पहले, मंडी दूसरे और शिमला जिला तीसरे स्थान पर है.

कांगड़ा जिले में अपराध

अपराध20192020
मर्डर15 14
हत्या के प्रयास64
दुष्कर्म3941
अन्य महिला अपराध3044
किडनेपिंग7144
मारपीट150179
चोरी5940
सेंध मारी8250
अन्य अपराध1,6701,582
कुल मामले3,8413,483

मंडी जिले में अपराध

अपराध 20192020
मर्डर511
हत्या के प्रयास79
दुष्कर्म5039
अन्य महिला अपराध4656
किडनेपिंग7766
मारपीट8259
चोरी4230
सेंध मारी4727
अन्य अपराध 1,293 1,638
कुल मामले 2,917 3,097

ये भी पढ़ेंः साल 2020: देवभूमि हिमाचल ने खोए राजनीति और अधिकारी स्तर के कई अनमोल हीरे

शिमला जिले में अपराध

अपराध20192020
मर्डर 98
हत्या के प्रयास912
दुष्कर्म6251
अन्य महिला अपराध1432
चोरी7155
सेंध मारी10360
नशे के प्रति अपराध173193
कुल मामले 2,674 2,492

अन्य जिलों में भी साल 2020 में जब वैश्विक महामारी का प्रकोप जारी था तो अपराधों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है, लेकिन महिला अपराध इस दौरान बढ़ा है. इस दौरान इसमें घरेलू हिंसा के मामले अधिक दर्ज किए गए. अब साल 2020 में कुल मामलों की बात करें तो 2019 में जहां 19,924 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे वहीं, 2020 में 19,191 मामले दर्ज हुए.

crime against women increased in 2020
साल 2020 के आपराधिक आंकड़े.

कुल आपराधिक मामले

अपराध20192020
मर्डर70 85
हत्या के प्रयास5364
दुष्कर्म358340
अन्य महिला अपराध229242
किडनेपिंग457309
मारपीट595624
चोरी477316
सेंध मारी452250
अन्य अपराध7,9328,533
कुल मामले19,92419,191

इन अपराधों के अलावा प्रदेश में साल 2020 के दौरान ऑलाइन फ्रॉड के भी कई मामले दर्ज किए गए, जिसमें पीड़ितों को लाखों रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा. पिछले कुछ समय से प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़े हैं.

वहीं, कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना महामारी के खौफ और फिर लगे लॉकडाउन की वजह से आपराधिक मामलों में कमी तो जरूर आई है, लेकिन इस दौरान महिला अपराध भी बढ़ा है. हालांकि इन अपराधों का आंकड़ा उत्तरी भारते के अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का ग्राफ हिमाचल की तुलना में अधिक है.

ये भी पढ़ें- साल 2020: लॉकडाउन ने बढ़ाया प्रवासी श्रमिकों का दर्द, पलायन को हुए थे मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.