ETV Bharat / state

वीरभद्र की स्मृति में शिमला में होगी किक्रेट प्रतियोगिता, जानें BCCI कोच संग्राम सिंह ने क्या कहा

राजधानी शिमला में क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होने (cricket tournament in shimla)वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह के स्मृति में हिमालय खेल एवं सांस्कृतिक युवा क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने जा रहा. शहर के 34 वार्डों में इसे करवाया जाएगा.

Cricket competition will be organized in Shimla
शिमला में होगा किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 7:31 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होने (cricket tournament in shimla)वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह के स्मृति में हिमालय खेल एवं सांस्कृतिक युवा क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने जा रहा. शहर के 34 वार्डों में इसे करवाया जाएगा. गली क्रिकेट की तरह ही इसे पहले साफ्ट बाल तो बाद में लैदर बाल से करवाया जाएगा. प्रतियोगिता का फाइनल बीसीएस स्कूल के खेल मैदान में खेला जाएगा. इसकी लांचिंग बीसीसीआई के कोच संग्राम सिंह ने सोमवार को संजौली में मीना बाजार के सामने की.

वीडियो

बीसीसीआई कोच संग्राम सिंह ने आयोजकों की प्रयासों की सराहना की.उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता में जितने भी प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे, उन्हें निखारने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रयास सराहनीय है. जब भी युवा खेल की तरफ मुड़ते हैं तो वे नशे से दूर हो जाते. समाज को बेहतर व फिट बनाए रखने के लिए युवा को नशे से दूर व खेल के नजदीक ले जाने की जरूरत है. आयोजक वीरेंद्र वांशटू ने बताया कि इसका आयोजन हर वार्ड में होगा. इस दौरान हर वार्ड में प्रतियोगिता होगी. इसके लिए टीमें बनाई जा रही और भराड़ी मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गली क्रिकेट को प्रमोट करना है.

ये भी पढ़ें :महाशिवरात्रि 2022: हिमाचल में इस जगह पर रावण ने बनाई थी स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी


शिमला: राजधानी शिमला में क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होने (cricket tournament in shimla)वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह के स्मृति में हिमालय खेल एवं सांस्कृतिक युवा क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने जा रहा. शहर के 34 वार्डों में इसे करवाया जाएगा. गली क्रिकेट की तरह ही इसे पहले साफ्ट बाल तो बाद में लैदर बाल से करवाया जाएगा. प्रतियोगिता का फाइनल बीसीएस स्कूल के खेल मैदान में खेला जाएगा. इसकी लांचिंग बीसीसीआई के कोच संग्राम सिंह ने सोमवार को संजौली में मीना बाजार के सामने की.

वीडियो

बीसीसीआई कोच संग्राम सिंह ने आयोजकों की प्रयासों की सराहना की.उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता में जितने भी प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे, उन्हें निखारने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रयास सराहनीय है. जब भी युवा खेल की तरफ मुड़ते हैं तो वे नशे से दूर हो जाते. समाज को बेहतर व फिट बनाए रखने के लिए युवा को नशे से दूर व खेल के नजदीक ले जाने की जरूरत है. आयोजक वीरेंद्र वांशटू ने बताया कि इसका आयोजन हर वार्ड में होगा. इस दौरान हर वार्ड में प्रतियोगिता होगी. इसके लिए टीमें बनाई जा रही और भराड़ी मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गली क्रिकेट को प्रमोट करना है.

ये भी पढ़ें :महाशिवरात्रि 2022: हिमाचल में इस जगह पर रावण ने बनाई थी स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.