शिमला: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हिमाचल प्रदेश विस चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी किया है. घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाल करना, आउटसोर्स, पार्ट टाइम कर्मचारियों को नियमित करना, मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये किए जाने का वादा किया गया है.
इसके अलावा नई शिक्षा नीति रद्द कर फीस बढ़ोतरी वापस करना, भूमिहीन व गरीब किसान को पांच बीघा जमीन मुफ्त दिलाना, युवाओं को प्रतिमाह 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देना, पानी व अन्य सेवाओं के निजीकरण को रोकना और कृषि व बागवानी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करना जैसे वादे किए गए हैं.
सीपीआईएम के राज्य सचिव ओंकार शाद ने कहा कि भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सारी हदें पार कर दी हैं. राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. दूसरी पार्टियों के चुने हुए सांसदों व विधायकों को ईडी और सीबीआई से डराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे BJP के दिग्गज, स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही कांग्रेस!