शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 52,956 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 77,967 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
देश में रिकवरी रेट 96.36%
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1,422 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,88,135 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात यह है कि 88 दिनों बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले 53 हजार से कम आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 39वें दिन कोरोना के नए मामलों से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 96.36% हो गई है.
राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी तक 2 करोड़ 99 लाख 35 हजार 221 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें अब तक कुल 2 करोड़ 88 लाख 44 हजार 199 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. वहीं, अभी 7,02,887 एक्टिव केस है.
हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी
वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवार को हिमाचल में सिर्फ 193 नए मामले सामने आए हैं. 490 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि लंबे समय बाद सूबे में रविवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई थी. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,432 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 603 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 94 हजार 739 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 2 हजार 408 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है.
कुल 23,14,054 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में एक दिन में 15,744 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 23,14,054 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 21,13,211 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 240 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
5 हजार बेड उपलब्ध
हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.
हिमाचल में एक दिन में 1 लाख से अधिक वैक्सीनेशन
प्रदेश में सोमवार (21 जून ) से टीकारण महाभियान की शुरुआत हुई है. पहले दिन 18 प्लस के रिकॉर्ड एक लाख 44 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. प्रदेश में सोमवार को 18 प्लास के 1,00,044 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 3,92,849 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. सबसे अधिक कांगड़ा जिले में 24,050 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई जबकि सबसे कम लाहौल स्पीति जिले में 1,772 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
वहीं, 45 से 60 वर्ष के 72 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि एक व्यक्ति को दूसरी डोज नहीं दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई जबकि 5 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 9,90,171 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 71,732 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,39,058 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,58,855 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
देश में सोमवार 7 बजे तक 78,75,334 लोगों को लगा टीका
cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को कोविड टीका लगाया जा रहा है. जिसके मुताबिक सोमवार 21 जून को 78,75,334 लोगों को वैक्सीन दी गई. देश में जबसे कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है तबसे एक दिन में सबसे अधिक लोगों को सोमवार के दिन टीका लगा है.
ये भी पढ़ें: कोविड वार्ड से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट हुए पूर्व CM वीरभद्र सिंह, बेटे विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
ये भी पढ़ें: शिमला से शुरू हुआ वैक्सीनेशन का महाअभियान, प्रतिदिन लगेगी 1 लाख वैक्सीन