शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों में कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं जिनमें से एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुछ लोग बीते दिनों दिल्ली से आकर बद्दी में ठहरे हुए थे जिनमें से एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे बद्दी के ही एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत बिगड़ने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान गुरुवार रात को मौत हो गई साथ ही उसे कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया.
जिसके बाद महिला के साथ के सभी लोगों को आइसोलेट कर जांच के लिए उनके नमूने लिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की तादाद 7 पहुंच गई है. गुरुवार को ऊना से मिले कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग जरूरत पढ़ने पर उनकी जांच के लिए नमूने भी लेगा.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में 28 नमूने जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज और आईजीएमसी भेजे गए थे, जो सभी नेगेटिव आए हैं. अब तक कुल 296 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है. प्रदेश में अभी तक कुल 4038 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 1655 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.
गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चल रहा है ताकि प्रदेश में कोई संदिग्ध मिलने पर उसे उचित उपचार मिल सके. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस वक्त 8000 टीमें विभिन्न जिलों में घर-घर जाकर कोरोना के एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन के अंतर्गत जानकारियां एकत्रित कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- शिमला में कोरोना एक्टिव फाइंडिंग केस अभियान की शुरूआत, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाना लोगों का हाल