ETV Bharat / state

कोविड-19: हिमाचल में 276 कोरोना संक्रमित, 201 मामले एक्टिव

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है. वहीं, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 276 पहुंच गई है.

Corona update of Himachal
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 28, 2020, 9:38 AM IST

Updated : May 28, 2020, 10:06 AM IST

शिमला: कोरोना के कारण देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. इस बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोग प्रदेश में लाने का सिलसिला जारी है. बाहरी राज्यों से लोगों के लौटने के साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 201 पहुंच गया है. वहीं, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 276 पहुंच गई है.

अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 66 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं, 4 लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में 30852 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है. इसमें से 30019 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 560 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में अब तक 38879 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 25119 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 13760 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 30852 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर टेस्ट किया जा चुका है.

बता दें कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गई है. देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख 58 हजार को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,6110 मरीजों का इलाज चल रहा है. मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 158,333 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं 67,692 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों से बढ़े कोरोना मामले, सबको सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी : CM जयराम

शिमला: कोरोना के कारण देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. इस बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोग प्रदेश में लाने का सिलसिला जारी है. बाहरी राज्यों से लोगों के लौटने के साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 201 पहुंच गया है. वहीं, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 276 पहुंच गई है.

अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 66 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं, 4 लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में 30852 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की जा चुकी है. इसमें से 30019 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 560 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में अब तक 38879 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 25119 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 13760 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 30852 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर टेस्ट किया जा चुका है.

बता दें कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गई है. देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख 58 हजार को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,6110 मरीजों का इलाज चल रहा है. मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 158,333 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं 67,692 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों से बढ़े कोरोना मामले, सबको सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी : CM जयराम

Last Updated : May 28, 2020, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.