ETV Bharat / state

प्रदेश में कोविड पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, इन जिलों में एक प्रतिशत से भी कम

कोरोना की पाॅजिटिविटी दर कम होती जा रही है. प्रदेश में इस समय कोविड की पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत है, जबिक चार जिलों में एक प्रतिशत से भी कम है.

covid-positivity
कोविड पाॅजिटिविटी
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 6:15 PM IST

शिमला: प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19(COVID-19) के 1579 मामले एक्टिव हैं. कांगड़ा में 261, चंबा में 240 और शिमला जिले में 239 मामले हैं. प्रदेश में पाॅजिटिविटी दर की बात की जाए तो 1.3 प्रतिशत है. मंडी में अधिकतम 4.3 प्रतिशत पाॅजिटिविटी दर है.

चार जिलों में पाॅजिटिविटी दर एक से कम
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi)ने बताया कि कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में पाॅजिटिविटी(positivity) दर एक से कम है. प्रदेश में कोविड-19 मामलों की मृत्यु दर 0.6 है. विभिन्न अस्पतालों (hospitals)में वर्तमान में 170 मरीज दाखिल हैं, जिनमें से 124 मरीज ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों पर और 46 मरीज आईसीयू(ICU) में दाखिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 2609 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर और 275 आईसीयू बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है.

सैंपल आना बाकी
2 जुलाई, 2021 को कोविड-19 के 11956 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए ,जिनमें से 11794 नेगेटिव पाए गए और 142 सैंपल कोविड पाॅजिटिव पाए गए, जबकि 20 सैंपल(sample) के परिणाम आना बाकी हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में बुखार, खांसी, खुजली अथवा लाल चकत्ते, डायरिया और फ्लू लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत कोविड जांच करवानी चाहिए. परिणाम आने तक स्वयं को आइसोलेट(isolate) करना चाहिए. यह निश्चित रूप से इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सहायक सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा, उपचुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

शिमला: प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19(COVID-19) के 1579 मामले एक्टिव हैं. कांगड़ा में 261, चंबा में 240 और शिमला जिले में 239 मामले हैं. प्रदेश में पाॅजिटिविटी दर की बात की जाए तो 1.3 प्रतिशत है. मंडी में अधिकतम 4.3 प्रतिशत पाॅजिटिविटी दर है.

चार जिलों में पाॅजिटिविटी दर एक से कम
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi)ने बताया कि कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में पाॅजिटिविटी(positivity) दर एक से कम है. प्रदेश में कोविड-19 मामलों की मृत्यु दर 0.6 है. विभिन्न अस्पतालों (hospitals)में वर्तमान में 170 मरीज दाखिल हैं, जिनमें से 124 मरीज ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों पर और 46 मरीज आईसीयू(ICU) में दाखिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 2609 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर और 275 आईसीयू बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है.

सैंपल आना बाकी
2 जुलाई, 2021 को कोविड-19 के 11956 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए ,जिनमें से 11794 नेगेटिव पाए गए और 142 सैंपल कोविड पाॅजिटिव पाए गए, जबकि 20 सैंपल(sample) के परिणाम आना बाकी हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में बुखार, खांसी, खुजली अथवा लाल चकत्ते, डायरिया और फ्लू लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत कोविड जांच करवानी चाहिए. परिणाम आने तक स्वयं को आइसोलेट(isolate) करना चाहिए. यह निश्चित रूप से इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सहायक सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा, उपचुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.