शिमला: बीते करीब दो हफ्ते से देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में हर 24 घंटे में मिलने वाले नए मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार पहुंच चुका है. रोजाना औसतन 5 हजार नए मामले मिलने से एक्टिव मरीजों की तादाद बढ़ गई है. फरवरी के आखिर में देशभर में एक्टिव केसों की संख्या करीब 2 हजार थी जो मार्च अंत में 15 हजार के पार पहुंच गई. 10 अप्रैल को देशभर में एक्टिव केसों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है. यानी पिछले 10 दिन में दोगुने एक्टिव केस हो गए हैं. देशभर में बढ़ते मामलों के बीच कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. हिमाचल भी उन राज्यों में से एक है.
हिमाचल में औसतन 300 नए केस रोज- हिमाचल में भी पिछले करीब 4 हफ्तों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. मार्च के तीसरे हफ्ते में रोजाना औसतन 50 मामलों से बढ़कर अब रोजाना औसतन 300 नए केस मिल रहे हैं. सोमवार 10 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 422 नए केस मिले हैं. जनवरी अंत और फरवरी की शुरुआत में जो राज्य कोरोना मुक्त हो चुका था वहां बीते 10 दिन में कोविड-19 के करीब 3000 नए केस आ चुके हैं. जो सरकार के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी चिंता का विषय है. सोमवार को जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल 1762 एक्टिव केस हैं.
10 दिन में 8 लोगों की मौत- हिमाचल में कोरोना के सिर्फ नए मामले ही नहीं बढ़ रहे. प्रदेश में कोरोना एक बार फिर जानलेवा साबित हो रहा है. इस साल कोरोना से पहली मौत मार्च के दूसरे हफ्ते में हुई. मार्च में 3 मरीजों की मौत हुई जबकि अप्रैल के पहले 10 दिनों में ही 8 लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो चुका है. सरकार की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक 4 लोगों की मौत तो अकेले 9 अप्रैल को हुई है. हिमाचल में 10 अप्रैल तक कुल 4204 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
-
#5pmupdate @MoHFW_INDIA @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/5bmgcwKdH7
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#5pmupdate @MoHFW_INDIA @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/5bmgcwKdH7
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) April 10, 2023#5pmupdate @MoHFW_INDIA @PIBShimla @dprhp @DDNewsHimachal pic.twitter.com/5bmgcwKdH7
— National Health Mission HP (@nhmhimachalp) April 10, 2023
डरा रहा है पॉजिटिविटी रेट- एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना के ताजा मामले बढ़ने में लोगों की लापरवाही सबसे बड़ी वजह है. वैक्सीनेशन होने और पाबंदियां हटने के बाद लोग ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों से परहेज कर रहे हैं. इसलिये कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. हिमाचल में डराने वाली बात पॉजिटिविटि रेट भी है जो औसतन 5 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है. सोमवार 10 अप्रैल को ये 8 फीसदी पहुंचा जबकि 5 अप्रैल को 8 फीसदी से अधिक था. पॉजिटिविटि रेट यानी 100 लोगों के सैंपल लेने पर कितने लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं. 8 फीसदी पॉजिटिव रेट का मतलब है कि हर 100 लोगों की टेस्टिंग होने पर 8 मरीज मिल रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक 5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटि रेट अधिक माना जाता है. ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है.
ठीक हो रहे हैं मरीज- मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग बढ़ाई गई है. हालांकि छुट्टी के दिन टेस्टिंग कम हो रही है जिसके कारण नए मरीज कम सामने आ रहे हैं. हालांकि पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक बना हुआ है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत इस बात की है कि मरीज ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को 424, रविवार को 176, शनिवार को 188, शुक्रवार को 301 मरीज रिकवर हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि अभी हालात काबू में हैं और स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है. अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन समेत तमाम व्यवस्थाएं हैं. डॉक्टर्स भी मानते हैं कि अस्पताल में क्रिटिकल कोविड मरीजों की संख्या ना के बराबर है जो अच्छी बात है.
इन जिलों में बढ़ रहे मामले- वैसे तो हिमाचल के लगभग हर जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला में नए मामले और एक्टिव केस ज्यादा है. सोमवार को कांगड़ा जिले में 126 नए मामले आए हैं, वहीं मंडी में 85, हमीरपुर में 71 केस मिले हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस कांगड़ा जिले में हैं. कांगड़ा में 392, मंडी में 315, हमीरपुर में 314 एक्टिव मरीज हैं. सिरमौर, सोलन, बिलासपुर और शिमला में 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें: एक्सपर्ट के मुताबिक 'लोगों की लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना', टेस्ट करवाने और मास्क पहनने की सलाह