शिमला : हिमाचल में कोरोना के मामलों की बढ़ती रफ्तार डरा रही है. इस साल कोरोना के आंकड़ों में इतनी तेजी पहले कभी नहीं देखी गई है. प्रदेश में औसतन रोज 300 नए केस आ रहे हैं. जो खतरे की घंटी बजा रहे हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी है यानी 100 लोगों का कोरोना टेस्ट करने पर 5 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
1493 के पार पहुंचे एक्टिव केस- हिमाचल प्रदेश फरवरी की शुरुआत में कोरोना मुक्त हो गया था. उसके बाद इक्का दुक्का मामले ही सामने आ रहे थे लेकिन मार्च के तीसरे हफ्ते में रोजाना 50 और फिर 100 नए मामले सामने आने लगे. जिसकी बदौलत प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़ते गए और मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1493 पहुंच चुकी है. मार्च महीने में कोरोना 3 मरीजों की जान भी ले चुका है. 13 मार्च को प्रदेश में इस साल कोरोना से पहली मौत हुई थी.
4 दिन में 1000 से ज्यादा नए केस- गौरतलब है कि शनिवार से लेकर मंगलवार के बीच 4 दिनों में 1000 से नए मामले आए हैं. मंगलवार को 306, सोमवार को 318, रविवार को 96 और शनिवार को इस साल के एक दिन में सबसे ज्यादा 354 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. रविवार 2 अप्रैल को सिर्फ 1383 कोरोना टेस्ट हुए थे और 94 नए केस आए थे. जबकि 1, 3 और 4 अप्रैल को औसतन 5000 से ज्यादा टेस्ट हुए जिसकी बदौलत रोजाना औसतन 300 से ज्यादा नए केस आए.
मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस- प्रदेश के कई जिलों में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ी है. लेकिन सबसे ज्यादा एक्टिव केस मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर में हैं. मंडी में 296, कांगड़ा में 252, हमीरपुर में 239 एक्टिव मामले हैं. इसके बाद शिमला में 179, बिलासपुर में 157 केस हैं. सबसे कम एक्टिव केस लाहौल स्पीति जिले में 12, ऊना में 13 और किन्नौर में 16 हैं.
सावधानी बरतने की सलाह- हिमाचल में कोरोना के मामले खतरे की घंटी बजा रहे हैं और सावधान होने का इशारा कर रहे हैं. एक्सपर्ट मास्क पहनने से लेकर सेनिटाइजर के इस्तेमाल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ना जाने की सलाह दे रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ें: H3N2 Alert In Una: कांगड़ा में मामला सामने आने के बाद नए निर्देश जारी, कोविड-19 की बढ़ाई टेस्टिंग