ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन से छंट रहे खौफ के बादल, हिमाचल में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर ने करवाया वैक्सीनेशन

हिमाचल प्रदेश में अब तक 249 सेशन में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. हिमाचल में अब तक को दो चरणों में कोविड वैक्सीन की डोज मिली है. प्रदेश को अब तक 1 लाख 76 हजार 500 डोज मिल चुके हैं. इसमें से 14 हजार 72 हेल्थ केयर वर्कर को दी गई है. इन्हें अब दूसरा टीका लगना है, जो पहली डोज के 28 दिन बाद लगाया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन से छंट रहे खौफ के बादल
कोरोना वैक्सीन से छंट रहे खौफ के बादल
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:15 PM IST

शिमलाः किसान आंदोलन के बीच भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की चर्चाएं कहीं गुम-सी हो गयी हैं. देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. शुरुआती दौर का संशय और खौफ के वातावरण छंटने लगा है. कोरोना टीकाकरण महा अभियान अब गति पकड़ने लगा है

देश में 23 लाख 28 हजार 779 को लगी पहली डोज

पहले चरण में हेल्थवर्कर को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. पहले चरण में जिन कर्मचारियों को वैक्सीन लगी है, उन्हें 28 दिन बाद दूसरा टीका भी लगना है. देश में 27 जनवरी की शाम 6 बजे तक 41 हजार 599 सेशन में 23 लाख 28 हजार 779 हेल्थवर्कर को कोरोना का टीका दिया जा चुका है.

हिमाचल में 14 हजार 72 ने लगवाई वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश में अब तक 249 सेशन में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. बिलासपुर में 564, चंबा में 896, हमीरपुर में 937, कांगड़ा में 2 हजार 992, किन्नौर में 253, कुल्लू में 668, लाहौल स्पीति में 272, मंडी में 2 हजार 344, शिमला में 1 हजार 456, सिरमौर में 1 हजार 261, सोलन में 824 और ऊना में 1 हजार 605 हेल्थवर्कर को कोरोना वैक्सीनेशन का पहला डोज दिया जा चुका है. प्रदेश में अब तक 42 एईएफआई यानी टीका लगने के बाद हुई प्रतिकूल मामले सामने आई है.

28 दिन बाद लगना है दूसरा डोज

हिमाचल में अब तक को दो चरणों में कोविड वैक्सीन की डोज मिली है. प्रदेश को अब तक 1 लाख 76 हजार 500 डोज मिल चुके हैं. इसमें से 14 हजार 72 हेल्थ केयर वर्कर को दी गई है. इन्हें अब दूसरा टीका लगना है, जो पहली डोज के 28 दिन बाद लगाया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन में छठे पायदान पर भारत

दुनिया भर में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. इस मामले में अमेरिका सबसे आगे है. अमेरिका में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

चीन में 1.5 करोड़, ब्रिटेन में 63 लाख, इजरायल में 24 लाख और जर्मनी में 16.3 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. इन सबके बाद छठे पायदान पर है भारत, जहां 23 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है.

ये भी पढ़ें- ठग आपको हनीट्रैप में फंसाने को तैयार, आपकी सतर्कता है आपका हथियार

शिमलाः किसान आंदोलन के बीच भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की चर्चाएं कहीं गुम-सी हो गयी हैं. देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. शुरुआती दौर का संशय और खौफ के वातावरण छंटने लगा है. कोरोना टीकाकरण महा अभियान अब गति पकड़ने लगा है

देश में 23 लाख 28 हजार 779 को लगी पहली डोज

पहले चरण में हेल्थवर्कर को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. पहले चरण में जिन कर्मचारियों को वैक्सीन लगी है, उन्हें 28 दिन बाद दूसरा टीका भी लगना है. देश में 27 जनवरी की शाम 6 बजे तक 41 हजार 599 सेशन में 23 लाख 28 हजार 779 हेल्थवर्कर को कोरोना का टीका दिया जा चुका है.

हिमाचल में 14 हजार 72 ने लगवाई वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश में अब तक 249 सेशन में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. बिलासपुर में 564, चंबा में 896, हमीरपुर में 937, कांगड़ा में 2 हजार 992, किन्नौर में 253, कुल्लू में 668, लाहौल स्पीति में 272, मंडी में 2 हजार 344, शिमला में 1 हजार 456, सिरमौर में 1 हजार 261, सोलन में 824 और ऊना में 1 हजार 605 हेल्थवर्कर को कोरोना वैक्सीनेशन का पहला डोज दिया जा चुका है. प्रदेश में अब तक 42 एईएफआई यानी टीका लगने के बाद हुई प्रतिकूल मामले सामने आई है.

28 दिन बाद लगना है दूसरा डोज

हिमाचल में अब तक को दो चरणों में कोविड वैक्सीन की डोज मिली है. प्रदेश को अब तक 1 लाख 76 हजार 500 डोज मिल चुके हैं. इसमें से 14 हजार 72 हेल्थ केयर वर्कर को दी गई है. इन्हें अब दूसरा टीका लगना है, जो पहली डोज के 28 दिन बाद लगाया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन में छठे पायदान पर भारत

दुनिया भर में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. इस मामले में अमेरिका सबसे आगे है. अमेरिका में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

चीन में 1.5 करोड़, ब्रिटेन में 63 लाख, इजरायल में 24 लाख और जर्मनी में 16.3 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. इन सबके बाद छठे पायदान पर है भारत, जहां 23 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है.

ये भी पढ़ें- ठग आपको हनीट्रैप में फंसाने को तैयार, आपकी सतर्कता है आपका हथियार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.