शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत की गई. टीकाकरण को लेकर 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है.
वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी संख्या में युवा टीका लगवाने के लिए पहुंचे रहे हैं. ऐसे में विभाग ने अब फैसला किया है कि 25 और 26 जून को भी टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण को लेकर खासकर युवाओं मे जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पहले शुक्रवार और शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण नहीं किया जा रहा था, लेकिन अब विभाग ने लोगों के उत्साह को देखते हुए ये फैसला लिया है.
ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों श्रेणियों के लिए ऑनसाइट पंजीकरण
दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में सत्र दोनों श्रेणियों के लिए ऑनसाइट पंजीकरण की सुविधा के साथ होगा. शहरी क्षेत्रों में श्रेणी ए के लिए सत्र अर्थात 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रथम एवं द्वितीय डोज के लाभार्थियों का ऑनसाइट पंजीकरण की सुविधा के साथ होंगे. श्रेणी बी के 18-44 वर्ष आयु वर्ग के सत्र ऑनलाइन पंजीकरण एवं समय-सारणी की सुविधा के साथ ही होगी.
ये भी पढ़ेंः- अनुपम खेर का पोस्ट, '518 फिल्में करने के बाद शिमला में मेरी गलतफहमी दूर हो गई'