शिमला: हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. हर रोज 50 से 60 कर्मचारियों के बैच में टेस्ट किए जाएंगे. इसकी शुरुआत चतुर्थ श्रेणी और तृतीय श्रेणी कर्मियों से की जाएगी. प्रशासन ने सभी सचिवालय के कर्मचारियों का रेपिड टेस्ट करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि पिछले दिनों सचिवालय में कोरोना संक्रमण से सैक्शन ऑफिस की मौत होने के बाद सचिवालय कर्मियों में भय का माहौल है. जिसके बाद से कर्मियों के कोरोना टेस्ट किये जाने का फैसला लिया गया है. इसके बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
पढ़ें: त्योहारी सीजन के चलते एक्शन मोड में फूड सेफ्टी विभाग, लाइसेंस जांच और सैंपलिंग प्रक्रिया हुई तेज