शिमला. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. बीते 22 मई को हमीरपुर से किडनी के इलाज की लिए आइजीएमसी रेफर की गई महिला की मौत हो गयी है. महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
बीते शुक्रवार को हमीरपुर से एक महिला को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. महिला को किडनी की बीमारी के चलते आइजीएमसी रेफर किया था.अस्पताल पहुंचने पर महिला के सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.
वहीं, रविवार को दोपहर बाद महिला का डायलसिस किया गया था, लेकिन महिला की हालत बिगड़ती गयी और रविवार देर रात 10 बजकर 15 मिनट पर महिला ने दम तोड़ दिया. बहरहाल, मृत महिला के शव को कोरोना के लिए बनाए गए शव गृह में रखा गया है.
इसके अलावा महिला के साथ आए तीमारदार को क्वारंटाइन किया गया है. आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश को क्वारंटाइन डेस्टिनेशन बनाने के विरोध में उतरी कांग्रेस, प्रदेश के लिए बताया खतरनाक
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 4 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए लोगों के कारण कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 पार हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना महामारी खत्म होने तक लेंगे एक रुपया सैलरी