शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच आत्महत्या का पहला दुखद मामला सामने आया है. शिमला के डीडीयू में आधी रात को एक संक्रमित महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला चौपाल की रहने वाली बताई जा रही है.
जनकारी के अनुसार, 54 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित थी. महिला 17 सितम्बर से अस्पताल में भर्ती थी. महिला ने बीमारी के डर से आधी रात को फंदा लगा लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन डीडीयू अस्पताल में कोरोना के अन्य संक्रमित मरीज दाखिल रहते हैं. ऐसे में पुलिस एहतियात बरतते हुए जांच कर रही है.
महिला चौपाल से थी, जो बीते 18 सितंबर को कोरोना संक्रमित आई थी. इसके बाद महिला को इलाज के लिए डीडीयू रेफर किया गया. महिला डीडीयू शिमला के कोविड वॉर्ड में आइसोलेशन में थी. महिला ने मंगलवार को करीब 12 बजे फंदा लगाकर आत्मत्या की.
शुरुआती जांच में उसके बेटे नरेंद्र बताया कि उसकी माता पिछले 4 साल से बीपी की मरीज थी उनके सर में भी दर्द रहता था, जिसका ईलाज आइजीएमसी शिमला में चल रहा था. सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी कोरोना संक्रमित का आत्महत्या करने का प्रदेश में ये पहला मामला है.