शिमला: मार्च माह में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिली है. बुधवार को कोरोना के 167 नए मामले रिपोर्ट किए गए. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 935 मामले सक्रिय हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 60,036 पर जा पहुंचा है.
52 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
वहीं, बुधवार को 52 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 998 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 58,089 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 11,76,320 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 11,15,763 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
लग सकती हैं पाबंदी
देश भर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिल रही है. कई राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पाबंदियां लगाई गयी हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि देखते हुए आने वाले समय में पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं.
पढ़ें- प्रदेश में इसी रफ्तार से बढ़ता रहा कोरोना तो लग सकते हैं प्रतिबंध: CM जयराम