शिमला: मार्च माह में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. गुरुवार को कोरोना के 171 नए मामले रिपोर्ट किए गए. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1043 मामले सक्रिय हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 60,207 पर जा पहुंचा है.
52 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
वहीं, गुरुवार को 13 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 58,150 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 11,84,160 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 11,23,626 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ें: नशे के आदी युवाओं के लिए तारणहार बना नशामुक्ति केंद्र
लग सकती हैं पाबंदी
देश भर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिल रही है. कई राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पाबंदियां लगाई गयी हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि देखते हुए आने वाले समय में पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य उपकेंद्र शमशी में वरिष्ठ नागरिकों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, बुजुर्गों ने जताया सरकार का आभार