ETV Bharat / state

हिमाचल में भी पंजाब की तर्ज पर छठे वेतन आयोग को लागू करने पर विचार: CM जयराम - implement 6th pay commission

वेतन आयोग पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब के वेतन आयोग को ही हिमाचल प्रदेश में लागू किया जाता रहा है. पंजाब सरकार ने एक जुलाई से छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 8:30 PM IST

शिमला: पंजाब सरकार द्वारा छठा वेतन आयोग लागू करने के बाद अब हिमाचल में भी वेतन आयोग लागू करने की मांग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब के वेतन आयोग को ही हिमाचल प्रदेश में लागू किया जाता रहा है. पंजाब सरकार ने एक जुलाई से छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का निर्णय लिया है. अब स्वाभाविक रूप से हिमाचल में भी उस दिशा में विचार-विमर्श किया जा रहा है कि कब-कब क्या-क्या लागू किया जाना है.

प्रदेश में लागू होगा केंद्र का ही वेतन आयोग

पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पहले से ही यह प्रणाली लागू है. जहां तक सीधे केंद्र का वेतन आयोग लागू करने की बात है, यह हिमाचल में पहले नहीं किया गया है. इसलिए इस बार भी नहीं किया जाएगा. हिमाचल में भी केंद्र का ही वेतन आयोग लागू किया जाएगा.

वीडियो.

प्रदेश में तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां पूरी

एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोविड के मामलों में पिछले दिनों से गिरावट देखी जा रही है. प्रदेश में शादी समारोह करने पर रोक नहीं है, पर भीड़ ज्यादा इकट्ठा करना सही नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा लोगों से समारोहों में अधिक भीड़ इकट्ठा नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका व्यक्त की जा रही है. अगर तीसरी लहर आ भी जाती है तो मजबूती के साथ इस लहर का सामना करेंगे. अभी लोगों को लंबे समय तक घर में ही रोके रखना सही नहीं है. धीरे-धीरे चीजों को खोला जाएगा. एसओपी का पालन किया जाएगा.

सीएम ने अधिकारियों को दिए आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर की है कि तीसरी लहर से बच्चे अधिक प्रभावित हो सकते हैं. इसको लेकर भी प्रदेश सर्क्सर ने तैयारी की है. अगर ऐसा होता है तो भी प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक रहें, इसको लेकर अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें :- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कमेटी गठित कर इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

शिमला: पंजाब सरकार द्वारा छठा वेतन आयोग लागू करने के बाद अब हिमाचल में भी वेतन आयोग लागू करने की मांग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब के वेतन आयोग को ही हिमाचल प्रदेश में लागू किया जाता रहा है. पंजाब सरकार ने एक जुलाई से छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का निर्णय लिया है. अब स्वाभाविक रूप से हिमाचल में भी उस दिशा में विचार-विमर्श किया जा रहा है कि कब-कब क्या-क्या लागू किया जाना है.

प्रदेश में लागू होगा केंद्र का ही वेतन आयोग

पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पहले से ही यह प्रणाली लागू है. जहां तक सीधे केंद्र का वेतन आयोग लागू करने की बात है, यह हिमाचल में पहले नहीं किया गया है. इसलिए इस बार भी नहीं किया जाएगा. हिमाचल में भी केंद्र का ही वेतन आयोग लागू किया जाएगा.

वीडियो.

प्रदेश में तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां पूरी

एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोविड के मामलों में पिछले दिनों से गिरावट देखी जा रही है. प्रदेश में शादी समारोह करने पर रोक नहीं है, पर भीड़ ज्यादा इकट्ठा करना सही नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा लोगों से समारोहों में अधिक भीड़ इकट्ठा नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस वक्त कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका व्यक्त की जा रही है. अगर तीसरी लहर आ भी जाती है तो मजबूती के साथ इस लहर का सामना करेंगे. अभी लोगों को लंबे समय तक घर में ही रोके रखना सही नहीं है. धीरे-धीरे चीजों को खोला जाएगा. एसओपी का पालन किया जाएगा.

सीएम ने अधिकारियों को दिए आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर की है कि तीसरी लहर से बच्चे अधिक प्रभावित हो सकते हैं. इसको लेकर भी प्रदेश सर्क्सर ने तैयारी की है. अगर ऐसा होता है तो भी प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक रहें, इसको लेकर अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें :- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कमेटी गठित कर इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.