शिमलाः देश मे वैक्सीनेशन कार्य तेजी से करने की मांग को लेकर सभी कांग्रेस जिलाध्यक्ष 5 जून को भारत के राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्तों के माध्यम से ज्ञापन भेजेंगे. कांग्रेस ने प्रदेश में 18 साल से ऊपर के युवाओं को वैक्सीन उपलब्ध न होने पर भी अपनी चिंता जताई है.
सभी जिलों का कोविड राहत कार्यों का लिया पूरा फीडबैक
आज हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी जिलाध्यक्षों से कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के वैक्सीनेशन कार्य पर अपनी पूरी नजर रखने और इसके लिए लोगों को जागृत करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से संचालित गांधी हेल्पलाइन के तहत कोरोना प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जानी चाहिए. जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए राठौर ने सभी जिलों के कोविड राहत कार्यों का पूरा फीडबैक लिया.
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने सभी ब्लॉकों पर भी पूरे तालमेल के साथ राहत कार्यों पर अपनी पूरी नजर रखनी है. उराहत से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए वह किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह समय लोगों की मदद करने का है और इसमें सभी को आगे आना है.
लोगों को कोरोना महामारी के प्रति करें सचेत
राठौर ने कहा कि पार्टी की ओर से जारी राहत सामग्री के साथ साथ कोविड किट का पूरा उपयोग करते हुए लोगों को इस महामारी के प्रति सचेत करना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने स्तर पर ऑक्सीजन युक्त 30 एम्बुलेंस का भी प्रबंध किया है जो 24 घंटे उपलब्ध रखी गई हैं, उनका पूरा लाभ लोगों को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रभावित किसी भी परिवार को भोजन की पूरी व्यवस्था करने को कहा है.
राठौर ने कोरोना से जान गवाने वालो के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए जिलाध्यक्षों से कहा कि प्रभावित परिवारों की विशेष मदद करते हुए उनके आश्रितों का मनोबल बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में कांग्रेस प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें: BREAKING: हरिपुर टोहाना के जंगल में पुलिस ने बरामद किए 40.944 KG गांजा, आरोपी गिरफ्तार