शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने के सरकार के फैसले को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया है. कांग्रेस ने इस महामारी से लड़ने और फैलने से रोकने के सरकार के हर फैसले का साथ देने की बात कही है. कांग्रेस ने सरकार से खाद्य आपूर्ति सहित रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि उन्होंने पहले ही लॉकडाउन की मांग सरकार से की थी. उन्होंने कहा है कि सरकार को यह पूरी तरह सुनिश्चित भी कर लेना चाहिए. राठौर ने कहा कि प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी या फिर मजदूर वर्ग हो इन्हें खाद्य या अन्य आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन लोगों को कोई आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए. इनकी दिहाड़ी में भी कोई कटौती नहीं की जानी चाहिए. राठौर ने कहा है कि प्रदेश पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते यहां दूरदराज के क्षेत्रों में लोग रहते हैं उनकी समस्याओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि सरकार को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्रों में खाद्यान्न की कोई कमी न हो. सरकारी डिपुओं में इन सब की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने केंद्र से कोरोना वायरस से निपटने के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग भी की.
ये भी पढ़ें: देहरा में डीसी के आदेश की अनदेखी पड़ी भारी, निजी स्कूल के प्रबंधक पर FIR