शिमला: हिमाचल पर्यटन निगम के होटलों को बेचने को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू किया. सरकार पर पर्यटन निगम के होटलों को चोर दरवाजे से बेचने के आरोप लगाते हुए विपक्ष काफी देर तक सदन में नारेबाजी करता रहा. जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर विधानसभा के बाहर जम कर नारेबाजी की.
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर निजी होटलों के रेट तय कर सभी होटलों की बोली लगाई गई है. सरकार अब ये बहाना लगा रही है कि उन्हें पता नहीं की किसने यह सूचना वेबसाइट पर डाली है. जबकि सरकारी वेबसाइट राइजिंग हिमाचल पर इसे डाला गया है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ये बोल रहे हैं कि उन्हें इसका पता नहीं तो रेट कैसे तय हुए और किसने ये रेट बनाए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाई क्यों नहीं की जा रही है. मुकेश ने कहा कि हम प्रदेश की जमीनों को ऐसे नहीं बिकने देंगे और सरकार के मंसूबे भी कामयाब नहीं होने देंगे. मुकेश ने कहा कि इन होटलों को खरीदने के लिए बाकायदा लोगों ने अप्लाई भी किया है और इसके सारे सबूत विपक्ष के पास हैं.