शिमलाः आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है. इसी को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से राजभवन तक पैदल यात्रा की. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने राज्यपाल बंडारू दंतात्रेय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.
रजनी पाटिल ने कहा कि जीडीपी 5 फीसदी से नीचे आ गई है, रोजगार छिन रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है. रुपया डॉलर के मुकाबले हर दिन गिरता जा रहा है और केंद्र सरकार लोगों को गुमराह करने में लगी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जीएसटी, नोटबंदी और गलत आर्थिक नीतियों के कारण आज देश मंदी की मार झेल रहा है. कांग्रेस ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों को लागू करने की मांग की है जिससे देश के हालत सुधर सके.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि राजनीति हमेशा बदलती रहती है कांग्रेस को विश्वास है कि आने वाले समय में देश के साथ-साथ राज्यों में भी कांग्रेस की सरकारें बनेंगी. लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने पार्टी को संभाला और बीजेपी को टक्कर देने की कोशिश की. अब एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की कमान सोनिया गांधी के हाथों में आ गई है पार्टी मजबूत होकर भविष्य में फिर से सत्ता में आएगी. इस दौरान हिमाचल सह प्रभारी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे.