शिमला: धर्मशाला में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी द्वारा हिमाचल के लिए कोई भी विशेष पैकेज की घोषणा न करने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. इस घटना को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हिमाचल की अनदेखी करना करार दिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश की जनता को धर्मशाला में पीएम मोदी द्वारा हिमाचल के लिए ओद्योगिक पैकज देने या कोई विशेष आर्थिक पैकेज देने की उम्मीद थी,लेकिन उन्होंने हिमाचल के लिए कोई भी घोषणा नहीं की. जिससे प्रदेश की जनता निराश है. जबकि पीएम मोदी कही भी जाते हैं तो उस राज्य के लिए कुछ न कुछ आर्थिक प्रोत्साहन देते हैं.
राठौर ने कहा कि आज तक मोदी सरकार की तरफ से हिमाचल के लिए कोई आर्थिक सहायता नही मिल पाई है. प्रदेश 52 हजार करोड़ कर्जे में डूबा है. पीएम मोदी आर्थिक पैकेज देते तो प्रदेश को बड़ी राहत मिल सकती थी, लेकिन धर्मशाला में पीएम ने कोई भी घोषणा तक नहीं की.
राठौर ने कहा कि सरकार निवेशकों को लाने के लिए धर्मशाला में करोड़ो खर्च कर इन्वेस्टर्स मीट करवा रही है. जबकि जो उद्योग यहां पहले से ही चल रहे है उन्हें उद्योगिक पैकेज न मिलने से यहां से पलायन करना पड़ रहा है.