ETV Bharat / state

बैनर फाड़ने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने 2 कार्यकर्ताओं की सदस्यता की निलंबित, 15 दिनों में तलब किया जवाब

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए पार्टी कार्यकर्ता देवन भट्ट व दीपक खुराना को पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें 15 दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

Kuldeep Singh Rathore News, कुलदीप सिंह राठौर न्यूज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर
author img

By

Published : May 22, 2021, 4:31 PM IST

Updated : May 22, 2021, 10:41 PM IST

शिमला: कांग्रेस के बैनर फाड़ने के मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए पार्टी कार्यकर्ता देवन भट्ट व दीपक खुराना को पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें 15 दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पोस्टर, फ्लेक्स को फाड़ने का पार्टी आलाकमान ने कड़ा संज्ञान लिया है. इस बारे इन दोनों ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जारी किया है, जिसमें वह इस होडिंग फ्लेक्स को फाड़ते हुए दिख रहे हैं.

'राजीव गांधी की शहादत का अपमान'

किमटा ने बताया है कि प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी इसका कड़ा संज्ञान लिया है और उन्होंने इसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का विशेष कर राजीव गांधी की शहादत का अपमान बताया है, जो कभी सहन नहीं किया जा सकता.

कोई आपत्ति थी तो वह इस बारे बता सकते थे

उन्होंने कहा कि फ्लेक्स के निर्माण को लेकर अगर उन्हें कोई आपत्ति थी तो वह इस बारे अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते थे. उनका इस प्रकार का व्यवहार अनुशासनहीनता के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं का अपमान है जिसे किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में गुटबाजी! बाली के बैनर से वीरभद्र सिंह का चेहरा गायब, नाराज समर्थकों ने होर्डिंग फाड़े

शिमला: कांग्रेस के बैनर फाड़ने के मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए पार्टी कार्यकर्ता देवन भट्ट व दीपक खुराना को पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें 15 दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पोस्टर, फ्लेक्स को फाड़ने का पार्टी आलाकमान ने कड़ा संज्ञान लिया है. इस बारे इन दोनों ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जारी किया है, जिसमें वह इस होडिंग फ्लेक्स को फाड़ते हुए दिख रहे हैं.

'राजीव गांधी की शहादत का अपमान'

किमटा ने बताया है कि प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी इसका कड़ा संज्ञान लिया है और उन्होंने इसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का विशेष कर राजीव गांधी की शहादत का अपमान बताया है, जो कभी सहन नहीं किया जा सकता.

कोई आपत्ति थी तो वह इस बारे बता सकते थे

उन्होंने कहा कि फ्लेक्स के निर्माण को लेकर अगर उन्हें कोई आपत्ति थी तो वह इस बारे अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते थे. उनका इस प्रकार का व्यवहार अनुशासनहीनता के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं का अपमान है जिसे किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में गुटबाजी! बाली के बैनर से वीरभद्र सिंह का चेहरा गायब, नाराज समर्थकों ने होर्डिंग फाड़े

Last Updated : May 22, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.