शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हो रही बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों और बागवानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में सेब, चेरी, खुमानी की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, प्रदेश के निचले इलाकों के खेतों में गेहूं, जो की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से हुए किसानों व बागवानों के नुकसान का पूरा आंकलन करने और उन्हें इस नुकसान की भरपाई व आर्थिक राहत देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखा है.
राठौर ने पत्र में कहा है कि प्रदेश में इन दिनों हो रही बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों और बागवानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में फल सेब, चेरी, खुमानी और निचले क्षेत्रों में आड़ू, पलम, खुमानी, लीची, आम के साथ-साथ बड़े पैमाने पर गेहूं, जौ, धान, मक्की की फसलें बोई जाती है.
इस बार प्रदेश में हो रही बेमौसमी बारिश और भारी ओलावृष्टि से इन फलों के साथ-साथ गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा है इस आपदा से निपटने के लिए सरकार जल्द ही कृषि और राजस्व विभाग को इसके नुकसान का आकलन करने का निर्देश जारी करें.
राठौर ने कहा कि पूरे नुकसान का आकलन होने के साथ प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से भी आर्थिक राहत की मांग करे और प्रभावित किसानों व बागवानों के नुकसान की भरपाई करें, जिससे इनके जीवन यापन पर कोई विपरीत असर न पड़े.