शिमला: हिमाचल में जिला परिषद चुनावों के बाद आप जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस बीजेपी में दावेदारी की होड़ लग गई है. शिमला जिला सहित कई जिलों में बीजेपी जहां अपना अपना जिला परिषद बनाने के दावे कर रही है.
वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर कांग्रेस समर्थित और निर्दलीय सदस्यों को डराने धमकाने और जनमत पर डकैती डालने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री सहित बीजेपी के नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि वह पंचायती राज संस्थाओं नगर निकाय चुनाव में जीत कर आए लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए दबाव बनाने और धमकाने का को प्रयास ना करें.
'सरकारी अधिकारी लक्ष्मण रेखा को पार करने की कोशिश ना करें'
कुलदीप राठौर ने सरकारी अधिकारियों को भी चेताया कि वह अपनी लक्ष्मण रेखा को पार करने की कोशिश ना करें. लोकतंत्र में सरकारें आती है और जाती हैं पर अधिकारियों को अपनी मर्यादाओं में ही रहना चाहिए. राठौर ने भाजपा सरकार पर प्रदेश में जनादेश को चुराने के प्रयास करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नालागढ़ बद्दी में जिस प्रकार पार्षदों को अगवा किया गया और उन्हें प्रलोभन दिया गया वह साफ तौर पर जनादेश पर डकैती डाली गई जबकि वह भाजपा को बहुमत नहीं था.
राठौर ने मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर चुनाव परिणामों को लेकर झूठ बोलने के आरोप लगाए और चुनौती देते हुए कहा कि इन चुनावों में खड़े अपने लोगों की उस सूची को जारी करें जिसे आधिकारिक तौर पर जारी किया गया था.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकतर नगर परिषद नगर पंचायत ,बीडीसी व जिला परिषद में कांग्रेस समर्थित लोग चुनकर आए हैं. राठौर ने कहा कि शिमला से सिरमौर, कांगड़ा, सोलन, बिलासपुर, कुल्लू जिला में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं है. यहां अधिकतर कांग्रेस के लोग जीत कर आए हैं व जिला परिषद बीडीसी कांग्रेस की ही बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा तोड़फोड़ में लगी है और वह इसमें सफल नहीं हो सकेगी.
शिमला में कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत
राठौर ने कहा कि शिमला जिला में हमारा पूर्ण बहुमत है. जिला परिषद के कुल 24 वार्डों में से 13 बार कांग्रेस की शानदार जीत हुई है. उन्होंने कहा कि आप सभी यहां बैठे हैं और यह संख्या और भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि कुछ भी मिले उनके संपर्क में हैं और जल्द ही जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP: केजरीवाल