ETV Bharat / state

प्रदेश में बर्ड फ्लू पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जताई चिंता, सरकार से की ये मांग - हिमाचल कांग्रेस न्यूज

कांगड़ा जिला में फैले बर्ड फ्लू पर कांग्रेस ने चिंता जाहिर की है और प्रदेश सरकार से बीमारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रवासी पक्षियों की इतनी बड़ी संख्या में मौत होना चिंता का विषय है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चार सदसीय कमेटी का गठन किया है जो स्थानीय जनता से वस्तुस्थिति की जानकारी जुटाकर पांच दिनों के अन्दर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Kuldeep Singh Rathore on bird flu,  बर्ड फ्लू पर कुलदीप सिंह राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:39 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के बाद कांगड़ा जिला में फैले बर्ड फ्लू पर कांग्रेस ने चिंता जाहिर की है और प्रदेश सरकार से बीमारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि पौंग बांध में हजारों परिंदों का मृत पाया जाना कहीं प्रदेश में कोई बड़े खतरे को दस्तक न दे दें.

सरकार को तुरंत ही इस फ्लू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के कोई सख्त कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा है कि पौंग बांध के आसपास हजारों परिंदे मृत पाए गए हैं वहीं, इन मृत परिंदों को दबाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा रहें है, जबकि इन्हें अन्य जानवर अपना ग्रास बना कर खा रहे हैं.

वीडियो.

'संक्रमण जानवरों के साथ साथ मनुष्यों में भी जा सकता है'

उन्होंने कहा कि अगर यह बर्ड फ्लू पर काबू नहीं पाया गया तो इसका संक्रमण जानवरों के साथ साथ मनुष्यों में भी जा सकता है. राठौर ने कहा कि प्रवासी पक्षियों की इतनी बड़ी संख्या में मौत होना चिंता का विषय है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चार सदसीय कमेटी का गठन किया है जो स्थानीय जनता से वस्तुस्थिति की जानकारी जुटाकर पांच दिनों के अन्दर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

बर्ड फ्लू से लोगों को भी पूरी तरह सचेत रहने की आवश्यकता

कमेटी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कांगड़ा अजय महाजन, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चैधरी चन्द्र कुमार, विधायक सुजान सिंह पठानिया और प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानियां को शामिल किया गया है. राठौर ने कहा है कि बर्ड फ्लू से लोगों को भी पूरी तरह सचेत रहने की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने सरकार से भी इस पर कड़ी नजर रखने और मांस आदि की विक्री में कड़ी जांच रखने को कहा है जिससे इस संक्रमण से बचा जा सकें.

शिमला: कोरोना संक्रमण के बाद कांगड़ा जिला में फैले बर्ड फ्लू पर कांग्रेस ने चिंता जाहिर की है और प्रदेश सरकार से बीमारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि पौंग बांध में हजारों परिंदों का मृत पाया जाना कहीं प्रदेश में कोई बड़े खतरे को दस्तक न दे दें.

सरकार को तुरंत ही इस फ्लू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के कोई सख्त कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा है कि पौंग बांध के आसपास हजारों परिंदे मृत पाए गए हैं वहीं, इन मृत परिंदों को दबाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा रहें है, जबकि इन्हें अन्य जानवर अपना ग्रास बना कर खा रहे हैं.

वीडियो.

'संक्रमण जानवरों के साथ साथ मनुष्यों में भी जा सकता है'

उन्होंने कहा कि अगर यह बर्ड फ्लू पर काबू नहीं पाया गया तो इसका संक्रमण जानवरों के साथ साथ मनुष्यों में भी जा सकता है. राठौर ने कहा कि प्रवासी पक्षियों की इतनी बड़ी संख्या में मौत होना चिंता का विषय है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चार सदसीय कमेटी का गठन किया है जो स्थानीय जनता से वस्तुस्थिति की जानकारी जुटाकर पांच दिनों के अन्दर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

बर्ड फ्लू से लोगों को भी पूरी तरह सचेत रहने की आवश्यकता

कमेटी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कांगड़ा अजय महाजन, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चैधरी चन्द्र कुमार, विधायक सुजान सिंह पठानिया और प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानियां को शामिल किया गया है. राठौर ने कहा है कि बर्ड फ्लू से लोगों को भी पूरी तरह सचेत रहने की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने सरकार से भी इस पर कड़ी नजर रखने और मांस आदि की विक्री में कड़ी जांच रखने को कहा है जिससे इस संक्रमण से बचा जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.