शिमलाः प्रदेश में होने वाले दो उप चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग द्वारा अभी तक तिथियां घोषित नहीं की गई हैं, लेकिन चुनावों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में ब्यानबाजी शुरू हो गई है. उप चुनाव को लेकर सीएम जयराम के बयान पर कांग्रेस भड़क गई है और भाजपा और चुनाव आयोग के बीच सांठगांठ के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सीएम क्या ज्योतिष हैं,जो पछाद में जा कर दस पन्द्रह दिन में चुनाव होने की बात करके आ गए. कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लागते हुए कहा कि अभी चुनाव आयोग द्वारा उप चुनावों को लेकर कोई घोषणा नहीं की, लेकिन सीएम को पहले से ही पता है कि चुनाव कब होने है. सीएम को पहले से ही उप चुनावों होने की सूचना कहां से मिल गई.
कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस उप चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. पछाद और धर्मशाला विधानसभा का दौरा पर कार्यकर्ताओं से बैठकें की जा चुकी हैं और कार्यकर्ता भी चुनावों को लेकर सक्रिय हो चुके हैं. कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और जो चुनाव जीतने की क्षमता रखते हैं, उन्हें ही टिकट दी जाएगी.
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद दो विधानसभा सीटें खाली हो गई हैं और उन सीटों पर चुनाव होना है. अभी तक चुनाव आयोग द्वारा इन दो उपचुनावों को लेकर तिथि घोषित नही की है लेकिन कांग्रेस बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है.