शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार का बीजेपी में राजनीतिक प्रदूषण के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है और बीजेपी को कांग्रेस पर टिप्पणी करने के बजाय अपने घर की सुध लेने की नसीहत दी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि शांता कुमार का बयान की बीजेपी में राजनीतिक प्रदूषित होती जा रही है. अपने आप में ये बहुत बड़ा संदेश है इसके कई मायने हैं. उनका यह बयान इस बात को इंगित करता है कि पार्टी में नेताओं में असंतोष है.
राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर या प्रदेश स्तर पर आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को राजनीति से दरकिनार किया जा रहा है. जिन नेताओं ने देश में पार्टी को खड़ा किया उन्हें ही हाशिए पर धकेल दिया है. शांता कुमार भी इसी का शिकार हुए हैं. उनका यह आरोप कि अपने ही लोगों ने राजनैतिक षड्यंत्र का शिकार बनाया पार्टी की पूरी पोल खोल कर रख दी है.
राठौर ने कहा कि शांता कुमार के बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. भाजपा के अंदर सत्ता को लेकर अंतर्कलह चली हुई है और वरिष्ठ नेताओं की सलाह को दरकिनार किया जा रहा है. कुलदीप राठौर ने कहा प्रदेश में कुछ मंत्री बेलगाम हो गए और सरकार और ब्यूरोक्रेसी में टकराव की स्थिति है. प्रदेश में विकास के कार्य ठप्प पड़े हैं और सरकार केवल तबादले करने में व्यस्त है.