हमीरपुरः मंगलवार को जिला कांग्रेस सेवा दल ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दिया. प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस के पांच विधायकों हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक शिलाई हर्षवर्धन चौहान, विधायक रेणुका विनय कुमार, विधायक कुल्लू सदर सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक ऊना सतपाल रायजादा का निलंबन व जिस तरह से उनपर फर्जी एफआईआर दर्ज की गई उसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मदन लाल कौंडल की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया.
विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग
कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष मदनलाल कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के 5 विधायक निलंबित किए गए हैं. उसी के विरोध में पूरे हिमाचल में कांग्रेस सेवा दल द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग की जा रही है उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन 12:00 बजे से 1:00 बजे तक किया गया और एफआईआर को वापस लेने की मांग की गई.
काली पट्टी व मौन रहकर किया गया प्रदर्शन
धरना-प्रदर्शन काली पट्टी व मौन रहकर किया गया. इसके उपरांत उन्होंने जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा, ताकि प्रदेश कांग्रेस के पांचों विधायकों का निलंबन व उनके ऊपर दर्ज फर्जी एफआईआर को रद्द किया जाए. बता दें कि जब से विधानसभा में घटनाक्रम घटा है तब से लगातार प्रदेश भर में पक्ष विपक्ष में सियासी घमासान मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: CU के कुलपति ने अपने पद से दिया इस्तीफा