शिमला: राजधानी शिमला में भी सेवा दल ने किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से रिज तक रैली निकाली और रिज पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया.
सेवा दल ने केंद्र सरकार से इन बिल को वापिस लेने की मांग की. साथ ही कांग्रेस सेवा दल ने केंद्र सरकार किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए साजिश रचने के आरोप लगाए. सेवा दल ने करीब एक घण्टे तक रिज पर मौन व्रत रखा.
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव गोपाल शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष पर देशभर में सेवा दल किसानों के सम्मान में 1 दिन का मौन व्रत रख रही है. इसी के तहत राजधानी शिमला में भी सेवा दल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन रखा.
किसान आंदोलन को बदनाम कर रही केंद्र सरकार
प्रदेश महासचिव गोपाल शर्मा ने कहा कि ने कहा कि किसान पिछले दो महीने से दिल्ली में कृषि बलों को वापस करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार बिलों को वापस नहीं ले रही है और किसान आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रही है.
26 जनवरी को आंदोलन में शामिल हुए बीजेपी के लोग
26 जनवरी को जब किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली तो उसमें बीजेपी के लोग शामिल हुए और इस आंदोलन को बदनाम करने की के लिए लाल किले पर पहुंच गएओर झंडा फहराया गया जोकि निंदनीय है.
केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन बिलों को सरकार जल्द से जल्द वापस है ताकि किसान आंदोलन खत्म करके अपने घरों को जाएं.
पढ़ें: दिल्ली बम धमाके के बाद हिमाचल में अलर्ट, DGP ने जारी किए निर्देश