शिमलाः हिमाचल कांग्रेस सभी संगठनों को चुस्त दरुस्त करने में जुट गई है. बुधवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की राज्यस्तरीय बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित की गई. बैठक में विभाग के अध्यक्ष, अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक सहित कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर मौजूद रहे. बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई साथ ही सभी पदाधिकारियों को केंद्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने के निर्देश दिए गए.
अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा
अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक प्रमोद कुमार ने कहा कि बैठक में प्रदेश सरकार को घेरने के लिए आगामी रणनीति पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान अनुसूचित विभाग की बैठकें नहीं हो पाई थी. ऐसे में अब अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद यह बैठक आयोजित की गई हैं.
देश का माहौल बिगाड़ने में लगी सांप्रदायिक ताकतें
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में आज स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. कुछ सांप्रदायिक ताकतें देश का माहौल बिगाड़ने में लगी है. उन्होंने कहा कि इन सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए और जनता के बीच जनता के मुद्दों को उठाने के लिए आज इस बैठक में रणनीति तैयार की गई है. आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को इन मुद्दों से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा यह सांप्रदायिक ताकतों देश के संविधान को खतरे में डाल रही हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी जिसका संविधान बनाने में अहम योगदान रहा है. आज संविधान को बचाने के लिए एक निर्णायक लड़ाई लड़ेगी.
दलित समाज के उत्थान को दी प्रमुखता
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलित समाज के उत्थान को प्रमुखता दी है. बगैर किसी भेदभाव के संगठन के अंदर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अनुसूचित जाति विभाग एकजुट होकर पार्टी के साथ खड़ा था और हमेशा रहेगा. उन्होंने प्रदेश में विभाग में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए नए लोगों को जोड़ना बहुत ही आवश्यक है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही दलित समाज व अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ खड़ी रही है. उन्होंने प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि आज जो लोग पार्टी के साथ खड़े हैं आने वाले समय मे कांग्रेस सत्ता में आने पर उन्हें पूरा मान सम्मान देगी.
ये भी पढ़े:- अपनी इकाइयों को लाभप्रद बनाने की दिशा में प्रयास करे पर्यटन विकास निगमः मुख्यमंत्री