ETV Bharat / state

कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल: आठ बागियों ने लिए नामंकन वापस, इन्हें मनाने में रहे नाकाम - नाचन विधानसभा क्षेत्र

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस ने अपने अधिकांश बागी नेताओं को मना लिया है. हालांकि कांग्रेस तीन बड़े नेताओं को कांग्रेस नहीं मना पाई. जिसमें चौपल से सुभाष मंगलेट, ठियोग से विजय पाल खाची, पछाद से गंगूराम मुसाफिर शामिल है. बागी नेताओं को मनाने के बाद कांग्रेस प्रचार-प्रसार में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर... (Congress Rebel leaders in Himachal )

Congress Rebel leaders in Himachal
कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 8:04 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागवत कर चुनाव लड़ रहे आठ बागियों ने अपना नामांकन वापस ले आया है. शनिवार को कांग्रेस के बड़े नेता बागियों को मनाने में कामयाब हुए, लेकिन तीन बड़े नेताओं को कांग्रेस नहीं मना पाई. जिसमें चौपल से सुभाष मंगलेट, ठियोग से विजय पाल खाची, पछाद से गंगूराम मुसाफिर शामिल है, जबकि ऊना जिले की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने नामांकन वापस ले लिया है. (Himachal assembly elections 2022)

टिकट न मिलने से पूर्व मंत्री और कई बार के विधायक रहे कुलदीप कुमार ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भर दिया था जिसे शनिवार को उन्होंने वापस ले लिया. इनके साथ ही बिलासपुर से पूर्व विधायक तिलकराज शर्मा ने नामांकन वापस ले लिया है. कांगड़ा जिले की इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में कांग्रेस के दो बार प्रत्याशी रहे कमल किशोर ने नामांकन वापस लिया है. बिलासपुर जिले की झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस के विधायक रहे वीरुराम किशोर ने भी नामांकन वापस लिया है. इसी तरह से देहरा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार, ईशान कुमार और राकेश कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है. (Congress Rebel leaders in Himachal)

पावंटा साहिब से शमशेर अली कासमी और शिमला जिले की रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विशेश्वरदास ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन वापस ले लिया है. वहीं, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से करन परमार ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया है. इसी तरह नाचन विधानसभा क्षेत्र से हेमचंद्र, चौपाल से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सबला राम चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है. इन सभी नेताओं को मनाने में हिमाचल कांग्रेसअध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रचार कमेटी के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू , हिमाचल के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली, तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू, संजय दत्त और विप्लव ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई है. (Himachal Congress President Pratibha Singh)

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेता पूरी एकजुटता के साथ चुनाव में जुटे हैं. कांग्रेस विचारधारा के सभी नेता एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी के द्वारा घोषित प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्य करेंगे. राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है. सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का हक है. टिकट न मिलने से कुछ कार्यकर्ता नाराज हुए थे, लेकिन अब नाराजगी खत्म हो गई है. (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla)

सभी एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रयास करेंगे. राजीव शुक्ला ने कहा कि सभी का लक्ष्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है. कांग्रेस सरकार बनने पर सभी को सम्मान दिया जाएगा. राजीव शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लहर है. प्रदेश की जनता जनविरोधी भाजपा सरकार को हटाने के लिए तैयार है. कांग्रेस सरकार बनने पर जनता को दी गई कांग्रेस की हर गारंटी को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बागी मानते हैं, लेकिन हाईकमान का पसीना छुड़ाकर, कांग्रेस ने मनाए ज्यादा तो भाजपा से रूठे ही रहे बागी

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागवत कर चुनाव लड़ रहे आठ बागियों ने अपना नामांकन वापस ले आया है. शनिवार को कांग्रेस के बड़े नेता बागियों को मनाने में कामयाब हुए, लेकिन तीन बड़े नेताओं को कांग्रेस नहीं मना पाई. जिसमें चौपल से सुभाष मंगलेट, ठियोग से विजय पाल खाची, पछाद से गंगूराम मुसाफिर शामिल है, जबकि ऊना जिले की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने नामांकन वापस ले लिया है. (Himachal assembly elections 2022)

टिकट न मिलने से पूर्व मंत्री और कई बार के विधायक रहे कुलदीप कुमार ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भर दिया था जिसे शनिवार को उन्होंने वापस ले लिया. इनके साथ ही बिलासपुर से पूर्व विधायक तिलकराज शर्मा ने नामांकन वापस ले लिया है. कांगड़ा जिले की इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में कांग्रेस के दो बार प्रत्याशी रहे कमल किशोर ने नामांकन वापस लिया है. बिलासपुर जिले की झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस के विधायक रहे वीरुराम किशोर ने भी नामांकन वापस लिया है. इसी तरह से देहरा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार, ईशान कुमार और राकेश कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है. (Congress Rebel leaders in Himachal)

पावंटा साहिब से शमशेर अली कासमी और शिमला जिले की रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विशेश्वरदास ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन वापस ले लिया है. वहीं, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से करन परमार ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया है. इसी तरह नाचन विधानसभा क्षेत्र से हेमचंद्र, चौपाल से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सबला राम चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है. इन सभी नेताओं को मनाने में हिमाचल कांग्रेसअध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रचार कमेटी के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू , हिमाचल के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली, तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू, संजय दत्त और विप्लव ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई है. (Himachal Congress President Pratibha Singh)

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेता पूरी एकजुटता के साथ चुनाव में जुटे हैं. कांग्रेस विचारधारा के सभी नेता एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी के द्वारा घोषित प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्य करेंगे. राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है. सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का हक है. टिकट न मिलने से कुछ कार्यकर्ता नाराज हुए थे, लेकिन अब नाराजगी खत्म हो गई है. (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla)

सभी एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रयास करेंगे. राजीव शुक्ला ने कहा कि सभी का लक्ष्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है. कांग्रेस सरकार बनने पर सभी को सम्मान दिया जाएगा. राजीव शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लहर है. प्रदेश की जनता जनविरोधी भाजपा सरकार को हटाने के लिए तैयार है. कांग्रेस सरकार बनने पर जनता को दी गई कांग्रेस की हर गारंटी को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बागी मानते हैं, लेकिन हाईकमान का पसीना छुड़ाकर, कांग्रेस ने मनाए ज्यादा तो भाजपा से रूठे ही रहे बागी

Last Updated : Oct 31, 2022, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.